कांग्रेस पार्टी बार-बार पहलगाम आतंकी हमले व ऑपरेशन सिंदूर को लेकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रही है। इस पर अब बीजेपी नेता गौरव वल्लभ ने कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को संसद में आना चाहिए, आपातकाल लगाने के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए और अपनी सामंती मानसिकता के लिए खेद व्यक्त करना चाहिए।

समाचार न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में बीजेपी नेता गौरव वल्लभ ने कहा, ‘देश को स्पेशल सेशन की जरूरत तो है, पर स्पेशल सेशन जो लोकतंत्र की हत्या हुई आज से 50 साल पहले 1975 में जब आपातकाल लगाया गया। उसके ऊपर स्पेशल सेशन की सख्त जरूरत है। क्योंकि कुछ ही दिनों बाद लोकतंत्र की हत्या की 50वीं बरसी आने वाली है और उस स्पेशल सेशन में कांग्रेस के सभी नेता संसद में जाएं और संसद के सामने हाथ जोड़कर देश से माफी मांगे कि उनकी सामंतवादी सोच ने आज से 50 साल पहले लोकतंत्र की हत्या की थी।’

पाकिस्तान की भाषा बोल रहे मल्लिकार्जुन खड़गे

1975 में लोकतंत्र की हत्या हुई थी – बीजेपी नेता

भारतीय जनता पार्टी के नेता ने आगे कहा, ‘आपातकाल की बरसी के लिए स्पेशल सेशन की जरूरत है। कांग्रेस पार्टी उसकी डिमांड करे तो उस पर सोच-विचार किया जा सकता है। कांग्रेस जिस चीज पर देश शर्मिंदा हुआ था 1975 में जब लोकतंत्र की हत्या हुई। उसके लिए स्पेशल सेशन मांगें, देश जब गौरवान्वित हो रहा है तो उन चीजों पर स्पेशल सेशन की कोई भी जरूरत नहीं है।’

कांग्रेस पार्टी ने स्पेशल सेशन की डिमांड की

कांग्रेस पार्टी कई बार स्पेशल सेशन की मांग उठा चुकी है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि कांग्रेस पहलगाम आतंकी हमलों और उससे पैदा हुए हालात को लेकर प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग कर रही है। 10 मई को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे दोनों ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर संसद का स्पेशल सेशन बुलाने का आग्रह किया था। जयराम के अनुसार इसका मकसद यही है कि पहलगाम आतंकी हमलों और उससे जुड़ी परिस्थितियों पर चर्चा कर एक साझा प्रस्ताव के जरिये देश का सामूहिक संकल्प प्रकट किया जा सके।  CDS के इंटरव्यू पर बोले खड़गे