अल कायदा ने भारतीय मुसलमानों से कहा है कि वे देश में यूरोप में हुए हमलों की तरह लॉन वूल्‍फ अटैक करें। अल कायदा के भारतीय उपमहाद्वीप प्रमुख असीम उमर ने बयान जारी कर कहा, ”भारतीय मुसलमानों को उठना होगा और यूरोप के लोन वूल्‍फ हमलों की तरह भारत में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को मारें।” अल कायदा की ओर से यह बयान बांग्‍लादेश की राजधानी ढाका में पिछले दिनों हुए आतंकी हमले के बाद आया है। अल कायदा पिछले दो सालों से भारतीय मुसलमानों को अपने साथ लाने की कोशिश कर रहा है लेकिन उसे सफलता नहीं मिल रही है।

IS से टक्‍कर लेने अल कायदा ने सीरिया भेजे कमांडर, 10 हजार लड़ाके उतारने की है तैयारी

रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी खुफिया दल साइट ने अल कायदा का यह बयान ट्रैक किया है। इसके बाद से भारतीय खुफिया एजेंसिंयों ने काम शुरू कर दिया है। अल कायदा और इस्‍लामिक स्‍टेट दोनों आतंकी संगठन भारत में हमले करने की ताक में हैं। खुफिया एजेंसियों को कहना है कि स्थिति चिंताजनक है। यूरोप में जिस तरह की घटनाएं हुई, वे परेशान करने वाली हैं। हालांकि अल कायदा लोन वूल्‍फ हमले नहीं करता है लेकिन जानकारों की मानें तो इसके जरिए वह इस्‍लामिक स्‍टेट की चुनौती का सामना कर पाएगा। लॉन वूल्‍फ हमलों में हमलावर एक ही व्‍यक्ति होता है। इस तरह के हमलों में भीड़भाड़ वाली जगहों को चुना जाता है।

अल कायदा ने भारतीय उपमहाद्वीप में खोली नई शाखा

अभी तक भारतीय सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां अल कायदा और इस्‍लामिक स्‍टेट के खतरे का सामना करने में सफल रही हैं। पिछले दिनों ही पुलिस ने हैदराबाद में आईएस के मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था। वहीं एनआईए अभी तक देश में 54 आईएस सदस्‍यों को गिरफ्तार कर चुकी है। अल कायदा का भारत प्रमुख उत्‍तर प्रदेश के संभल का रहने वाला है। वह 1990 में पाकिस्‍तान चला गया था। उसे अल कायदा के प्रमुख अयमान अल जवाहिरी ने 2014 में भारत का प्रमुख बनाया था।

बाबरी विंध्‍वंस और गोधरा दंगों की वजह से अल-कायदा में शामिल हुए भारतीय युवा: दिल्‍ली पुलिस