Lok Sabha Chunav 2024 UP: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने आज पूर्व मुख्यमंत्री मायावती और बहुजन समाज पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। अखिलेश यादव ने दावा किया है कि बीएसपी की तीन चरणों में वोटिंग के बाद भी एक सीट आने की संभावना नहीं है और इसीलिए बसपा के परंपरागत वोटर्स को भी सपा और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को ही वोट करना चाहिए। अखिलेश ने आखिर यह दावा क्यों किया इसे समझना भी जरूरी है।

दरअसल, हाल ही में बीएसपी में बड़े संगठनात्मक बदलाव हुए हैं। पार्टी सुप्रीमो मायावती ने अपने ही भतीजे आकाश आनंद को नेशनल कॉर्डिनेटर और अपने उत्तराधिकारी पद तक से हटा दिया है। आकाश आनंद ने हाल के कुछ दिनों में आक्रामक बयान दिए थे, जिसके चलते उनके खिलाफ केस तक दर्ज हो गया था।

बसपा पर अखिलेश ने कसा तंज

बसपा में हुए इसी संगठनात्मक बदलाव को लेकर अखिलेश यादव ने तंज कसा है और कहा है कि सीट न आने की आशंका के चलते ही बसपा ने पार्टी में बड़े बदलाव किए हैं। अखिलेश ने कहा कि बसपा ने संगठन में बदलाव का जो भी कदम उठाया है, वो उनकी पार्टी का आंतरिक विषय है। इसका कारण यह है कि BSP को एक भी सीट आती नहीं दिख रही है, क्योंकि बसपा के वोटर्स भी संविधान और आरक्षण बचाने के लिए इंडिया गठबंधन को ही वोट कर रहे हैं।

बसपा के हाथ से निकल चुकी है बाजी

अखिलेश यादव ने कहा है कि बसपा पार्टी की स्थिति को अपने संगठन की विफलता के रूप में ले रही है। इसीलिए उनका शीर्ष नेतृत्व संगठन में इतना बड़ा फेर-बदल कर रहा है लेकिन अब बाज़ी बसपा के हाथ से निकल चुकी है। सच तो ये है कि जब बसपा का प्रभाव क्षेत्र होते हुए भी पिछले तीन चरणों में उनकी एक भी सीट नहीं आ रही है तो फिर बाकी के चार चरणों में तो कोई संभावना बचती ही नहीं है।

बसपा को समर्थन देकर खराब न करें अपना वोट

अखिलेश ने बसपा समर्थक वोटर्स से अपील करते हुए लिखा कि आप अपना वोट ख़राब न करें और जो बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर जी के संविधान को बचाने के लिए सामने से लड़ रहे हैं, इंडिया गठबंधन के उन प्रत्याशियों को वोट देकर जिताएं और संविधान के संग, आरक्षण भी बचाएं।

बता दें कि समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन के कई नेता BSP पर आरोप लगा रहे हैं कि बीएसपी की फैसले पर्दे के पीछे से बीजेपी को लाभ पहुंचा रहे हैं। वहीं आकाश आनंद का सियासी कद कम करने के मायावती के फैसले को भी बीजेपी को सपोर्ट करने के तौर पर भी जोड़ा जा रहा है।