लोकसभा चुनाव के बीच अजमेर शरीफ दरगाह के दीवान ने बड़ा बयान दिया है। अजमेर शरीफ दरगाह के दीवान सैयद जैनुल आबेदीन अली खान ने कहा है कि आज भारत पूरी दुनिया में प्रगति कर रहा है और उसे जो मुकाम हासिल हुआ है वह मोदी सरकार की बदौलत है। जैनुल आबेदीन अली खान के बयान से विपक्ष के साथ-साथ कई मुस्लिम संगठन भी नाराज हैं।

दीवान ने राम मंदिर से लेकर सीएए तक कई मुद्दों पर मोदी सरकार का किया समर्थन

दरगाह के दीवान ने राम मंदिर से लेकर सीएए तक कई मुद्दों पर मोदी सरकार का समर्थन किया। भाजपा पर लग रहे संविधान बदलने के आरोप पर अजमेर शरीफ दरगाह के दीवान ने कहा कि संविधान में संशोधन करने को संविधान बदलने से नहीं देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि एक गलत भ्रम पैदा किया जा रहा है। दीवान ने कहा कि संविधान में संशोधन अलग बात है और बदलना अलग बात है।

दरगाह के दीवान ने एक इंटरव्यू में कहा कि 1950 में संविधान बना था और तब से लेकर अब तक कितने संशोधन किए गए हैं? अगर जनहित में संशोधन की जरूरत होती है तो उसे किया जाना चाहिए, झूठा भ्रम पैदा ना किया जाए।

आपातकाल भी संविधान में एक संशोधन था- दीवान

दीवान ने पूछा कि क्या 1975 में इंदिरा गांधी द्वारा लगाया गया आपातकाल एक संशोधन नहीं था? दरगाह के दीवान ने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों में भारत में खूब प्रगति की है और वह मौजूदा सरकार की देन है। हमें यह देखना चाहिए कि कौन देश की प्रगति के लिए काम कर रहा है और इसी आधार पर हमें अपना वोट देना चाहिए।

राम मंदिर को लेकर किए गए सवाल पर दरगाह के दीवान ने कहा इसे चुनाव से नहीं जोड़ा जा सकता, क्योंकि मंदिर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बना है। उन्होंने कहा कि इसका श्रेय लेने की कोई बात नहीं है, जनता इस बात को समझती है और जब सुप्रीम कोर्ट ने ही अपना फैसला दे दिया तो इससे आहत होने का कोई मतलब भी नहीं है।