Maharashtra Chunav: एनसीपी में दो फाड़ होने के बाद महाराष्ट्र में पहला विधानसभा चुनाव हो रहा है। एक तरफ शरद पवार अपनी नई पार्टी एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के साथ चुनावी मैदान में हैं तो दूसरी ओर एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार हैं। अजित पवार ने चाचा शरद पवार को पार्टी तोड़कर झटका दिया, तो अब शरद पवार ने अजित पवार के सामने उनके ही भतीजे युगेंद्र पवार को उतार दिया। इस मुकाबले को लेकर आज शरद पवार ने बड़ा बयान दिया है।
पवार परिवार के बीच ये राजनीतिक लड़ाई लोकसभा चुनाव में ही पारिवारिक तनाव में बदल गई थी, जब अजित पवार ने बारामती लोकसभा सीट से अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार को बहन सुप्रिया सुले के सामने उतार दिया था। सुप्रिया सुले की उसमें बड़ी जीत हुई थीं। वहीं अब युगेंद्र पवार शरद पवार के इशारे पर अजित पवार को टक्कर दे रहे हैं।
युगेंद्र बनाम अजित पवार मुकाबले पर बोले शरद पवार
बारामती विधानसभा सीट से अजित पवार के सामने, उनके भाई श्रीनिवास के बेटे युगेंद्र पवार के चुनाव लड़ने को लेकर शरद पवार ने अहम बात कही। उन्होंने कहा, “चाहे अजीत पवार हों या युगेंद्र पवार, प्रजातंत्र में सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार है। इसे शांतिपूर्ण तरीके से लड़ा जाना चाहिए और अपनी नीतियों को जनता के सामने रखने की कोशिश करनी चाहिए।”
कौन हैं युगेंद्र? बारामती में शरद पवार रच रहे नया ‘चक्रव्यूह’, अजित की राह होगी और मुश्किल
अजित पवार ने बीते दिनों बारामती से अपना नामांकन दाखिल किया था और उम्मीद जताई थी कि जनता एक बार फिर उनकी जीत सुनिश्चित करेगी। बता दें कि अजित पवार चाचा शरद पवार से अलग होकर एनडीए में शामिल हो गए थे। उन्हें एकनाथ शिंदे सरकार में डिप्टी सीएम भी बनाया गया था।
हालांकि, लोकसभा चुनाव में उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा था। उनकी एनसीपी ने एनडीए गठबंधन के तहत 4 प्रत्याशी उतारे थे लेकिन एनसीपी को केवल एक ही सीट पर जीत हासिल हुई थी।