महाराष्ट्र की राजनीति में हुए एक चौंका देने वाले घटनाक्रम के बीच अजित पवार रविवार को शिवसेना-भाजपा के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में उपमुख्यमंत्री के रूप में शामिल हुए। पवार के साथ NCP के आठ अन्य नेताओं ने भी मंत्री पद की शपथ ली। शाम को सूत्रों ने राज भवन को सौंपे गए एक पत्र का हवाला देते हुए दावा किया कि अजित पवार को उनकी पार्टी के 40 से अधिक विधायकों और नौ में से 6 विधान परिषद सदस्यों का समर्थन हासिल है।
- NCP ने महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के समक्ष एक याचिका दायर कर एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली राज्य सरकार में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले अजित पवार और मंत्री पद की शपथ लेने वाले पार्टी के अन्य विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग की है। सूत्रों के अनुसार, जितेंद्र आव्हाड़ ने रविवार देर रात नार्वेकर के आवास पर याचिका भेजी। याचिका में कहा गया है कि ये दलबदल पार्टी अध्यक्ष की जानकारी या सहमति के बिना इतने गोपनीय तरीके से किया गया है कि ये पार्टी छोड़ने के समान हैं जिसके कारण उन्हें अयोग्य ठहराया जाना चाहिए।
- रविवार रात NCP ने दावा किया कि अजित पवार के पास 36 विधायकों का समर्थन नहीं है। एनसीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने यह भी दावा किया कि पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले और प्रदेश इकाई के प्रमुख जयंत पाटिल सभी 53 विधायकों से संपर्क कर रहे हैं और सोमवार तक तस्वीर साफ हो जाएगी। गौरतलब है कि दलबदल विरोधी कानून के प्रावधानों को लागू करने से रोकने के लिए अजित पवार को कम से कम 36 विधायकों के समर्थन की जरूरत है।
- अजित पवार के समर्थन में अब तक सुनील शेलके, दिलीप मोहिते, दिलीप बनकर, माणिकराव कोकाटे, नितीन पवार, चंद्रकांत नवघरे, राजेंद्र कारेमोरे, मनोहर चंद्रिकापुरे, राजेश नरसिंग पाटील, इंद्रनील नाईक, छगन भुजबल, शेखर निकम, प्रकाश सोलखे, दीपक चव्हाण, संग्राम जगताप, चेतन तुपे, अण्णा बनसोडे, नरहरी झिरवल,सरोज अहिर, अदिती तटकरे, अतुल बेनके, दिलीप वलसे पाटील, संजय बनसोडे, अनिल पाटील, हसन मुश्रीफस धर्मराव आत्राम और धनंजय मुंडे जैसे नेता आ चुके हैं। एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल भी अजित पवार के साथ हैं। कई सांसद भी अजित पवार के साथ बताए जा रहे हैं।
- NCP के महाराष्ट्र अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा कि जो गए हैं उनको हम वापस आने का पूरा मौका देते हैं हमने कल विधानसभा के अध्यक्ष के यहां याचिका दी थी। आज सुबह उन्होंने मुझसे बात की और कहा कि मैं जल्द इसे पढ़कर निर्णय करता हूं। हमने उनसे अनुरोध किया है कि वो हमें जल्द सुनवाई की तारीख दे। हमारे पास 44 विधायक हैं।
- एनसीपी में विभाजन के एक दिन बाद पार्टी प्रमुख शरद पवार ने सातारा में जनसभा की। इस दौरान वहां NCP समर्थकों की भारी भीड़ रही। एनसीपी सुप्रीमो ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज महाराष्ट्र और देश में कुछ समूहों द्वारा जाति और धर्म के नाम पर समाज के बीच दरार पैदा की जा रही है। शरद पवार ने कराड में कहा कि हम उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महाराष्ट्र की सेवा कर रहे हैं लेकिन कुछ लोगों ने हमारी सरकार गिरा दी। देश के कुछ अन्य हिस्सों में भी ऐसा ही हुआ। शरद पवार ने 5 जुलाई को सभी नेताओं की बैठक बुलाई है।
- अजित पवार के एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष और उनकी चचेरी बहन सुप्रिया सुले ने कहा कि एनसीपी के मौजूदा घटनाक्रमों का विपक्षी दलों की एकता पर कोई असर नहीं पड़ेगा। सुले ने कहा कि इस घटनाक्रम के बाद उनके पिता और राकांपा प्रमुख शरद पवार का कद और बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी की विश्वसनीयता में भी और इजाफा होगा। सुले ने यह भी कहा कि अजित पवार के अलग विचार हो सकते हैं, लेकिन वह अपने बड़े भाई से कभी नहीं लड़ सकतीं और हमेशा एक बहन की तरह उनसे प्रेम करेंगी।
- NCP नेता उमेश पाटिल का कहना है कि पार्टी की बैठक 5 तारीख को बुलाई गई है, जिसमें सभी कार्यकर्ता आएंगे। यह कार्यकर्ता के ऊपर निर्भर करता है कि वे किस बैठक में शामिल होंगे। अजित पवार ने कार्यकर्ताओं को बुलाया है। सबसे ज़्यादा विधायक जिस गुट के पास रहेंगे उसका नेता होगा।
- अजित पवार के एकनाथ शिंदे सरकार में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद रविवार को जितेंद्र आव्हाण को महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष का नेता नियुक्त किया। ठाणे जिले के मुंब्रा-कलवा से विधायक आव्हाण ने कहा कि एनसीपी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने उन्हें पार्टी का मुख्य व्हिप और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया है।
- उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (UBT) का दावा है कि महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले NCP नेता अजित पवार जल्द ही मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की जगह लेंगे। उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बदलने जा रहा है। एकनाथ शिंदे को हटाया जा रहा है। एकनाथ शिंदे और 16 विधायक अयोग्य घोषित होने जा रहे हैं।
- महाराष्ट्र कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने महाराष्ट्र की स्थिति पर कहा कि विपक्ष का नेता उस पार्टी से होगा जिसके पास सबसे ज्यादा विधायक होंगे। कांग्रेस के पास सबसे ज्यादा संख्या है। हम राज्य की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर कल बैठक करेंगे।
