Ajit Pawar Plane Crash LIVE Latest Updates: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का विमान महाराष्ट्र के बारामती में क्रैश हो गया है। इस हादसे में उनके निधन की पुष्टि हो चुकी है। इस हादसे के जो वीडियो सामने आए हैं, वो भयावह हैं, आग की लपटे दिखाई दे रही हैं। मौके पर सुप्रिया सुले और दूसरे नेता भी रवाना हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि अजित पवार एक कार्यक्रम के लिए जा रहे थे जिस समय उनका विमान हादसे का शिकार हुआ। इस हादसे से जुड़ी हर खबर जानने के लिए जनसत्ता के लाइव ब्लॉग के साथ जुड़े रहिए-

कौन थे अजित पवार | कैसे हुआ विमान हादसा | अजित पवार की कितनी नेट वर्थ

Live Updates
11:06 (IST) 28 Jan 2026

Ajit Pawar Plane Crash LIVE: प्रियंका गांधी ने क्या बोला?

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के निधन पर कहा, "समस्त पवार परिवार और उनके समर्थकों के प्रति हमारी संवेदनाएं। मैंने सुप्रिया जी और उनकी पत्नी से बात की है

11:05 (IST) 28 Jan 2026

Ajit Pawar Plane Crash LIVE:आनंद दुबे ने क्या कहा

(UBT) नेता आनंद दुबे ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के निधन पर कहा, "वे महाराष्ट्र के एक ऐसे नेता थे जिन्होंने पक्ष-विपक्ष कभी नहीं देखा... हमने कभी कल्पना नहीं की थी कि वे इतनी जल्दी हमें छोड़कर चले जाएंगे.

11:03 (IST) 28 Jan 2026

Ajit Pawar Plane Crash LIVE: संजय राउत ने जताया दुख

संजय राउत ने कहा कि अजित पवार के बिना महाराष्ट्र की राजनीति और सामाजिक कार्य पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो जाएंगे।

10:54 (IST) 28 Jan 2026

Ajit Pawar Plane Crash LIVE: विमान में कौन-कौन था मौजूद

प्लेन क्रैश के वक्त विमान में अजित पवार, मुंबई पीएसओ एचसी विदिप जाधव, पायलट कैप्टन सुमित कपूर, कप्तान सांभी पाठक, पिंकी माली, फ्लाइट अटेंडेंट मौजूद थे।

10:35 (IST) 28 Jan 2026

Ajit Pawar Plane Crash LIVE: पीएम मोदी ने सीएम फड़नवीस से की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस विमान हादसे के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस से फोन पर बात की है। उन्होंने अपना दुख और चिंता व्यक्त की है।

10:34 (IST) 28 Jan 2026

Ajit Pawar Plane Crash LIVE: अजित पवार का निधन

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का विमान क्रैश में निधन हो गया है। राजनीतिक गलियारों में इस खबर के बाद से शोक की लहर है।

10:12 (IST) 28 Jan 2026

Ajit Pawar Plane Crash LIVE: कितने बजे हुए हादसा?

मुंबई से बारामती जा रहा चार्टर प्लेन महाराष्ट्र के बारामती में सुबह 8.45 बजे क्रैश लैंड हो गया। उपमुख्यमंत्री अजीत पवार प्लेन में सवार थे।

10:06 (IST) 28 Jan 2026

Ajit Pawar Plane Crash LIVE: पार्टी सूत्रों ने क्या बताया

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, पवार अपने सुरक्षा कर्मियों और निजी सहायक के साथ यात्रा कर रहे थे। विमान में पायलट और को-पायलट भी मौजूद थे। इस विमान में पायलट सहित कुल छह लोगों के बैठने की क्षमता है।

10:05 (IST) 28 Jan 2026

Ajit Pawar Plane Crash LIVE: डीजीसीए ने दी अहम जानकारी

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार चार्टर प्लेन में 2 और लोगों (1 PSO और 1 अटेंडेंट) और 2 क्रू (PIC+FO) सदस्यों के साथ सवार थे। शुरुआती जानकारी के अनुसार, प्लेन में सवार कोई भी व्यक्ति इस हादसे में ज़िंदा नहीं बचा है: DGCA

09:59 (IST) 28 Jan 2026

Ajit Pawar Plane Crash LIVE: डीजीसीए ने क्या कहा

जारी बयान में डीजीएस ने कह है कि विमान में सवार पांच लोगों की मौत हो चुकी है। यह भी बताया गया है कि अजित पवार उस समय प्लेन में मौजूद थे।

09:51 (IST) 28 Jan 2026

Ajit Pawar Plane Crash LIVE: अजित पवार का प्लेन क्रैश

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का विमान महाराष्ट्र के बारामती में क्रैश हो गया है। इस हादसे के जो वीडियो सामने आए हैं, वो भयावह हैं,