दिल्ली में बुधवार (28 जून, 2023) को नेशनल एग्जीक्यूटिव मीटिंग के पोस्टर से नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अजित पवार की फोटो गायब है। पोस्टर में पार्टी प्रमुख शरद पवार के साथ कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले एवं प्रफुल्ल पटेल की फोटी लगी है, लेकिन अजित पवार इसमें कहीं नजर नहीं आ रहे हैं।

यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब कुछ दिन पहले ही अजित पवार ने पार्टी में कोई जिम्मेदारी देने की मांग की थी। पिछले महीने ही पार्टी में संगठनात्मक बदलाव हुए हैं और सुप्रिया सुले एवं प्रफुल्ल पटेल को बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। हालांकि, जब शरद पवार ने पार्टी के प्रमुख के पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी, तो इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि अजित पवार को कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है, लेकिन सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल की कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर घोषणा ने सभी को चौंका दिया था।

वहीं, अजित पवार की मांग पर शरद पवार ने कहा कि इस तरह की फैसले सिर्फ एक व्यक्ति द्वारा नहीं लिए जा सकते हैं और इसके लिए अन्य प्रमुख नेताओं को भी शामिल करना होगा। उन्होंने कहा कि अजित पवार समेत अन्य वरिष्ठ नेता साथ बैठकर इस पर फैसला लेंगे। शरद पवार ने कहा कि आज हर नेता की भावना पार्टी संगठन में काम करने की है और अजित पवार ने भी उसी भावना को दिखाया है।

एनसीपी में संगठनात्मक बदलाव के बाद अजित पवार ने महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद छोड़ने की इच्छा जताई थी। इस पर सुप्रिया सुले ने कहा था कि उनका मानना है कि दादा की इच्छा पूरी हो। उन्हें संगठन में मौका देना है या नहीं ये संगठनात्मक फैसला है। उन्होंने यह भी कहा था कि दादा संगठन में काम करना चाहते हैं, जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह पैदा होगा।

पार्टी में किसके पास क्या जिम्मेदारी?

  • सुप्रिया सुले: कार्यकारी अध्यक्ष- महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा, लोकसभा समन्वय और महिला युवा की जिम्मेदारी
  • प्रफुल्ल पटेल: कार्यकारी अध्यक्ष- राजस्थान, मध्य प्रदेश और गोवी की जिम्मेदारी
  • सुनील तटकरे:राष्ट्रीय महासचिव- पश्चिम बंगाल, ओडिशा, किसान और अल्पसंख्यक विभाग की जिम्मेदारी
  • नंदा शास्त्री: दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष
  • फैसल: तमिलनाडु, केरल और तेलंगाना की जिम्मेदारी