Delhi CAA Protest, Airtel: राजधानी दिल्ली के कुछ इलाकों में गुरुवार को इंटरनेट सेवाएं बाधित होने के बारे में भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल ने कहा कि कंपनी द्वारा सरकार के निर्देश का अनुपालन करते हुये ऐसा हुआ। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ बजट पूर्व बैठक में भाग लेने के बाद मित्तल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस बारे में सरकार की ओर से आदेश दिया गया था और हम सिर्फ उसका अनुपालन कर रहे थे।’’
CAA के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर राजधानी में जारी विरोध प्रदर्शन के बीच बृहस्पतिवार को सुबह नौ बजे से दोपहर तक दिल्ली के कुछ इलाकों… मंडी हाउस, सीलमपुर, जाफराबाद, मुस्तफाबाद, जामिया नगर, शाहीन बाग और बवाना में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई थीं। इस संबंध में दिल्ली पुलिस ने निर्देश दिया था। सूत्रों ने बताया कि प्रभावित इलाकों में एयरटेल और रिलायंस जियो की सेवाएं भी शुरू हो गई हैं।
Hindi News Today, 19 December 2019 LIVE Updates: देश की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
दिल्ली के सीएम का बयान: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुफ्त वाईफाई योजना की शुरुआत की और कहा कि यह विरोधाभास है कि आज के दिन ही दिल्ली में अधिकारियों ने इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शनों के चलते राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में मोबाइल-इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है। केजरीवाल ने कहा कि देश में लोग ‘‘डरे’’ हुए हैं क्योंकि करीब 70 प्रतिशत के पास अपनी नागरिकता साबित करने के लिए कोई दस्तावेज नहीं हैं।
जमकर हुआ प्रदर्शन: संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी में प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को ऐतिहासिक लाल किले से पीछे धकेल दिया तो वे पुरानी दिल्ली की सुनहरी मस्जिद के पास जमा होना शुरू हो गए। दिल्ली में निषेधात्मक आदेश लागू होने की वजह से दिल्ली पुलिस ने सीएए के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए लाल किले पहुंच रहे प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया और आसपास बेरिकेड लगा दिए ताकि लोग वहां तक नहीं पहुंच सकें। प्रदर्शनकारियों ने ‘ सीएए से आजादी’, और ‘एनआरसी से आजादी’ के भी नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों में पुरानी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली के स्थानीय लोग तथा छात्र शामिल हैं।

