Delhi NCR Air Pollution AQI Levels: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली क्षेत्र में प्रदूषण की गंभीर स्थिति के चलते हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम और फरीदाबाद जिलों के सभी स्कूलों में चार और पांच नवंबर को छुट्टी का आदेश दिया। वहीं उत्तर प्रदेश के मेरठ में भी अगले दो दिन यानी चार व पांच नवंबर को कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। कमोबेश यही हाल दिल्ली से सटे नोएडा भी। बता दें कि राजधानी में इन दिनों धुंध के चलते लोगों का सांस लेना मुहाल हो गया है।

हरियाणा में प्रदूषण: राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली से सटे गुरुग्राम और फरीदाबाद जिलों में वायु प्रदूषण के कारण चार और पांच नवंबर को सभी स्कूल बंद रहेंगे। वहीं, सिरसा जिले में छह नवंबर तक स्कूलों में कक्षाओं का समय बदल कर सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक कर दिया गया है। प्रवक्ता ने कहा कि राज्य सरकार ने NCR के अन्य जिलों के उपायुक्तों को अपने क्षेत्रों में प्रदूषण स्तर पर नजर रखने और इसके अनुरूप 12 वीं तक के स्कूलों को बंद करने या स्कूल का समय बदलने के लिए उचित कदम उठाने को कहा है।

Hindi News Today, 04 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

हरियाणा सरकार के प्रवक्ता का बयान: उन्होंने कहा कि दिल्ली और एनसीआर में वायु प्रदूषण की वर्तमान स्थिति और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने सभी उपायुक्तों, जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारियों को उचित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार फतेहाबाद सहित कुछ अन्य प्रदूषण प्रभावित जिलों में भी सोमवार और मंगलवार को स्कूल बंद रहेंगे।

यूपी का हाल: बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए यूपी के मेरठ जिला प्रशासन ने अगले चार व पांच नवंबर को कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों की छुट्टी करने का फैसला लिया है। वहीं दिल्ली-एनसीआर के प्रदूषण का स्तर खतरनाक देखते हुए नोएडा में भी स्कूल बंद करने का आदेश डीएम द्वारा जारी किया गया है। डीएम बीएन सिंह ने गौतबुद्धनगर के सभी निजी और सरकारी स्कूलों को 4 और 5 नवंबर को बंद रखने का आदेश दिया है।

प्रदूषण से दिल्ली बेहाल: दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। एक्यूआई लेवल 1200 के स्तर को भी पार कर गया है। रविवार को हुई हल्की बारिश के बाद भी वायु प्रदूषण से राहत नहीं मिली। बता दें कि 6 नवंबर, 2016 (3 साल में) के बाद यह सबसे खराब स्थिति है। लोगों का सांस लेने में भी तकलीफ होने लगी है।