श्रीनगर से रवाना हुए एयर इंडिया (एआई) के एक विमान को तकनीकी खराबी आने के बाद शनिवार को यहां हवाई अड्डे पर वापस लौटना पड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी विमान में सवार थे। हवाई अड्डे पर अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर से जम्मू जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान को तकनीकी खराबी आने के बाद श्रीनगर हवाई अड्डे पर वापस उतरना पडा। उन्होंने बताया कि हवाई अड्डे से विमान रवाना ही हुआ था कि उसमे तकनीकी खराबी आ गयी और उसे वापस लौटना पड़ा। अब्दुल्ला ने ट्वीट किया ‘‘ यात्रा के लिए आज मेरा दिन नहीं है। श्रीनगर से रवाना होने के बाद एयर इंडिया की मेरी उड़ान अब पुलवामा से वापस लौटी है।’’ उन्होंने बताया कि वह इस क्षेत्र में इस एयरलाइन से कभी भी उड़ान नहीं भरेंगे। उन्होंने कहा ‘‘मुझे 28 वर्ष पुराने विमान में सवार होना पड़ा। इस सेक्टर पर मैं आगे कभी भी एयर इंडिया का इस्तेमाल नहीं करूंगा। इसमें कई तकनीकी मुद्दे होते है।’’

इससे पूर्व अब्दुल्ला को मुगल रोड होते हुए जम्मू में सुरानकोटे की यात्रा करनी थी लेकिन उन्हें पुलवामा में फिदायीन हमले के कारण अपनी यात्रा योजना को रद्द करना पड़ा था। उन्होंने कहा, ‘‘जिला पुलिस लाइन्स पुलवामा में आतंकवादी हमले से एक घंटे पहले मुझे इस क्षेत्र से गुजरना था और मुझे अपनी योजनाओं में बड़ा बदलाव करना पड़ा।’’ अब्दुल्ला ने कई ट्वीट करके कहा, ‘‘मैं पीर की गल्ली को पार करने के लिए मुगल रोड का इस्तेमाल करने और सुरानकोट से अपना दौरा शुरू करने का कार्यक्रम था। अब हवाई मार्ग से जम्मू जाऊंगा और वहां से यात्रा शुरू करूंगा।’’

बता दें कि यही हाल एयर इंडिया के मुंबई से कोच्चि जाने वाले विमान में भी देखने को मिला। सूत्रों ने बताया कि विमान संख्या एआई-054 को शनिवार सुबह साढ़े पांच बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरना था, लेकिन इसमें तकनीकी खराबी पाये जाने के बाद विमान बदला गया और करीब नौ बजे इसे अपने गंतव्य की ओर रवाना किया गया। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने विमान की उड़ान में देरी होने की पुष्टि करते हुए कहा कि तकनीकी खराबी के कारण मुंबई से कोच्चि जाने वाले विमान में देरी हुई।

सूत्र ने बताया कि बाद में घोषणा की गई कि यह विमान उड़ान भरने के लायक नहीं है। उन्होंने बताया, ‘‘विमान में फंसे यात्रियों को इसके बाद फिर से टर्मिनल इमारत में ले जाया गया और इसके स्थान पर अन्य विमान में चढ़ाने से पहले सभी यात्रियों की दोबारा सुरक्षा जांच की गई। मुंबई से कोच्चि पहुंचने का औसत समय 1 घंटा 42 मिनट है।