एयर इंडिया के करीब चार हजार से ज्यादा क्रू मेंबर जल्द ही खादी यूनीफॉर्म में नजर आ सकते हैं। पीएम मोदी के मेक इन इंडिया और खादी को अपनाने की पहल को ध्यान में रखते हुए एयर इंडिया की एक आंतरिक कमेटी ने यह सुझाव दिया है। खादी के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी सिविल एविएशन के राज्यमंत्री महेश शर्मा को पत्र लिखा था। शाह ने पत्र में शर्मा से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा था कि उनके तहत आने वाले मंत्रालय में ज्यादा से ज्यादा खादी का इस्तेमाल हो। 4 अप्रैल 2016 को लिखा गया यह पत्र इंडियन एक्सप्रेस के पास है। एयर इंडिया के क्रू मेंबर की खादी यूनिफॉर्म के प्रपोजल के पीछे इस पत्र को भी बताया जा रहा है।
Read Also: मोदी बोले- खादी एक राष्ट्रीय प्रतीक, गांधी के सपने को आगे बढ़ा रही हमारी सरकार
शाह के पत्र के साथ खादी और ग्रामोद्योग आयोग के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना का नोट भी लगा हुआ था। शर्मा को संबोधित करते हुए लिखे गए इस पत्र में पीएम मोदी के नारे ‘आजादी से पहले, खादी फॉर नेशन…आजादी के बाद, खादी फॉर फैशन’ का भी जिक्र किया गया है। यह नारा पीएम मोदी ने जनवरी में मन की बात में दिया था। साथ ही सक्सेना ने नोट में यह भी बताया है कि आयोग किस तरह से 130 लाख लोगों को रोजगार देता है। एमएसएमई मंत्रालय तहत आने वाले इस आयोग को पिछले साल अक्टूबर में पुनर्गठित किया गया था और सक्सेना को इसका चेयरमैन बनाया गया था।
Read Also: विदेश दौरों पर महंगे होटल नहीं, Air India-One में सोते हैं PM Modi, जानें और खास बातें
सूत्रों के मुताबिक टूरिज्म और कल्चर मिनिस्ट्री का स्वतंत्र प्रभार रखने वाले महेश शर्मा ने अपने दो अन्य मंत्रालयों को भी खादी के इस्तेमाल और प्रमोट करने के तरीकों के बारे में सोचने के निर्देश दिए हैं। इस बारे में टूरिज्म मंत्रालय ने प्रस्ताव दिया है कि पूरे देश में आईटीडीसी के होटलों में केवीआईसी के कंबल और इसके बनाए हुए आचार इस्तेमाल किए जाएं। कल्चर मिनिस्ट्री के लिए प्रस्तावा है कि पूरे भारत में मंत्रालय के तहत होने वाले इवेंट्स और मेलों में केवीआईसी के प्रोडेक्ट्स बेचने के लिए अलग से स्टॉल लगाई जाए।
शर्मा ने कहा, ‘शाह और सक्सेना का पत्र मिलने के बाद हमने खादी को प्रमोट करने के बारे में सोचा है। हमने अभी इस बारे में कोई फाइनल फैसला नहीं लिया है, लेकिन हम लोग इसके लिए जरूर कुछ करेंगे।’
गौरतलब है कि हाल ही में मोदी की बेल्जियम और यूएस यात्रा के दौरान उनके प्लेन एयर इंडिया वन के क्रू मेंबर खादी यूनिफॉर्म में नजर आए थे। एयर इंडिया वन का संचालन एयर इंडिया ही करता है। इसका इस्तेमाल पीएम मोदी, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति करते हैं।