-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने विदेश दौरों की अवधि को कम करने के लिए सोने के लिए विदेशी होटलों में रुकने की बजाय उड़ान के दौरान प्लेन में ही अपनी नींद पूरी करते हैं। पीएम मोदी हालही में 30 अप्रैल से 2 अप्रैल तक बेल्जियम, अमेरिका और सऊदी अरब की यात्रा पर थे। (Photo Source:PTI)
-
पीएम मोदी ने दिल्ली से ब्रेसल्स, ब्रेसल्स से वाशिंगटन और वाशिंगटन से रियाद की यात्रा पर तीन रातें अपने प्लेन एयरइंडिया-1 में गुजारी। इस दौरान उन्होंने केवल दो रातें होटल में गुजारी, एक रात वाशिंगटन और दूसरी रियाद में बिताई।(Photo Source:PTI)
-
अंग्रेजी अखबार ईटी ने अपनी एक रिपोर्ट में एक अधिकारी के हवाले से लिखा है कि पीएम मोदी का यूएस सहित कई देशों का दौरा 97 घंटें में पूरा करना अनोखा है। अगर पीएम मोदी प्लेन में सोने का फैसला नहीं करते तो हम लोग कम से कम छह दिन में वापस लौटते। (Photo Source:PTI)
-
साथ ही रिपोर्ट बताया गया है कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की विदेशी यात्राएं लंबी होती थी। पूरी रात की यात्राएं कभी-कभार ही होती थीं। एक अधिकारी ने नाम ना प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि अब पीएम मोदी के निर्देश हैं कि होटल बिताने वाले वक्त का इस्तेमाल उड़ान के लिए किए जाए, इससे विदेशी दौरों में कम समय लगता है।(Photo Source:PTI)
-
मोदी ने बतौर पीएम शुरुआती दो वर्षों में 95 दिन विदेश में गुजराते हैं। वहीं मनमोहन सिंह ने यूपीए-1 और यूपीए-2 के शुरुआत दो वर्षों में 72 दिन विदेश में गुजारे थे। लेकिन पीएम मोदी ने 20 यात्राओं में 40 देशों को दौरा किया है। सिंह ने शुरुआती दो वर्षों के दौरान यूपीए-1 में 15 यात्रोओं में 18 देशों और यूपीए-2 में 17 यात्राओं के दौरान 24 देशों की यात्रा की थी। (Photo Source:PTI)
-
रिपोर्ट में एक अधिकारी के हवाले से लिखा गया है कि पीएम मोदी ने 30 अप्रैल को ब्रसेल्स की यात्रा पर निकलने के लिए आधी रात का समय चुना। ताकि वे नौ घंटे प्लेन में रहते हुए अपनी नींद पूरी कर सकें और वे स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 6 बजे वहां पहुंच गए। (Photo Source:PTI)
-
पहले तय हुए था कि वे ब्रसेल्स में रात में रुकेंगे और अगले दिन ब्रसेल्स में सुबह भारतीय कम्यूनिटी को संबोधित करेंगे। लेकिन 31 मार्च वर्किंग-डे था और पीएम मोदी नहीं चाहते थे कि उन्हें सुनने के लिए एनआरआई छुट्टी लेकर आएं। पीएम मोदी ने 30 मार्च को कई सारी बैठकों के बाद उन्होंने रात को 9 बजे एनआरआई कम्यूनिटी को संबोधित किया। वहीं से ही वे दस घंटे के वाशिंगटन के सफर के लिए एयरपोर्ट निकल गए। पीएम मोदी के साथ गए डेलिगेशन ने बेल्जियम में अपने बैग एयरइंडिया-1 से नहीं उतारे थे, केवल अपने हैंड बैंग में कुछ एकस्ट्रा कपड़े रख लिए थे। (Photo Source:PTI)
-
पीएम मोदी 31 मार्च तड़के वाशिंगटन पहुंचे। पीएम मोदी प्लेन में भी पूरे समय सोते नहीं हैं। वे अधिकारियों से बैठकों के बारे में बातचीत करते रहते हैं। (Photo Source:PTI)
-
एक अप्रैल को पीएम मोदी शाम पांच बजे तक परमाणु सुरक्षा सम्मिट में थे। वहां से सीधे रियाद के लिए उड़ाने भरने के लिए एयरपोर्ट पहुंच गए। समय बचाने के लिए उन्होंने 12 घंटे की लंबी उड़ान में अपनी नींद पूरी की। (Photo Source:PTI)
-
2 अप्रैल दोपहर दो बजे पीएम मोदी रियाद पहुंचे। वहां उन्होंने होटल में रात गुजारी और अगले दिन बैठक की। अगले दिन अप्रैल तीन बजे शाम सात बजे उन्होंने दिल्ली के लिए उड़ान भरी और तड़के 2 बजे रेस कोर्स पहुंच गए। पांच बजे उन्हें फिर बैठक लेनी थी। (Photo Source:PTI)
