AIMIM पश्चिम बंगाल प्रभारी ज़मीरुल हसन ने पार्टी छोड़ दी है। उन्होंने इंडियन नेशनल लीग की सदस्यता ले ली है। हसन ने नंदीग्राम सीट पर सीएम ममता बनर्जी का समर्थन करने का फैसला किया है। वहीं आज पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी शीर्ष नेतृत्व पर हमलावर होते हुए उनके लिए दुर्योधन और दुशासन जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया। यही नहीं ममता बनर्जी ने उनको नंदीग्राम से टक्कर दे रहे बीजेपी नेता और उनके पुराने सहयोगी सुवेंदु अधिकारी को मीर जाफर बता दिया।
पूर्वी मिदनापुर में एक रैली को संबोधित करते हुए सीएम ममता ने कहा, ‘ बीजेपी को अलविदा कह दीजिए , हम बीजेपी को नहीं चाहते हैं। हम मोदी का चेहरा नहीं देखना चाहते हैं। हम लुटेरों, दुर्योधन और दुशासन…मीर जाफर को नहीं चाहते।’ सीएम ने दोहराया कि 27 मार्च को खेला होबे। सीएम ममता ने अपने पुराने सहयोगी सुवेंदु अधिकारी को जमकर लताड़ा। सीएम ने कहा कि अधिकारी ने उनके साथ विश्वासघात किया। बता दें कि अधिकारी ने पिछले साल दिसंबर में टीएमसी छोड़ बीजेपी ज्वॉइन कर ली थी।
सीएम ने कहा, ‘उन्होंने मुझे धोखा दिया। वे 2014 से बीजेपी के संपर्क में थे। मुझे खेद है कि मैंने उन पर भरोसा किया।’ पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी ने उन्हें नकलची कहा। इससे पहले पीएम ने कल पुरुलिया में चुनाव प्रचार करते हुए ममता के खिलाफ ‘खेला शेष हबे’ नारा दिया।
सीएम ने कहा, ‘मोदी एक टेलीप्रॉम्प्टर का उपयोग करते हैं और कहते हैं किमो आचो बंगला (आप कैसे हैं बंगला)? हम कहते हैं कि बंगला भालो अचेई (बंगाल अच्छा है)। पोरीबोर्तन मेरा नारा है। आप मेरा स्लोगन क्यों चुरा रहे हैं?’
बता दें कि नंदीग्राम में चोट लगने के बाद से सीएम अपने व्हीलचेयर में सभा को संबोधित कर रही हैं। टीएमसी ने आरोप लगाया था कि सीएम पर हमले के पीछे भाजपा की भूमिका है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मेरे शरीर के हर हिस्से पर चोटें हैं। चुनाव नजदीक हैं। इसलिए उन्होंने सोचा कि वे मुझे घायल कर दें।’
इससे पहले की रैलियों में, ममता बनर्जी ने भाजपा के शीर्ष दो नेताओं का नाम लिए बिना उन्हें निशाना बनाने के लिए “दंगाबाज़ (दंगाई)” और “दैत्य (दानव)” नामों का इस्तेमाल किया था।