भारत में कोरोनावायरस की दूसरी लहर का असर आम लोगों पर कहर बनकर टूटी है। एक समय तो देश में हर दिन मिलने वाले संक्रमितों का आंकड़ा 4 लाख तक पहुंच गया था, वहीं मृतकों की संख्या साढ़े चार हजार के पार जा चुकी है। इसे लेकर ज्यादातर विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र में सत्ता संभाल रही भाजपा पर हमलावर है। इनमें एक नाम ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के नेता असदुद्दीन ओवैसी का भी है। शनिवार को एक टीवी डिबेट के दौरान भी ओवैसी ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। हालांकि, भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने उन्हें आंकड़े गिनाते हुए पलटवार किया।
क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी?: AIMIM नेता ने कोरोना पर आंकड़े गिनाते हुए कहा, “आपको मालूम है भारत के 70 गांव में एक हजार आबादी पर सिर्फ 20 वैक्सीन लगे हैं। आप कितना झूठ बोलेंगे। 4 लाख लोग मर चुके हैं। जो लोग जला नहीं सकते, दफना नहीं सकते, वे लोग लाशों को जमीन में ही दफना रहे। वो लाशें किसी के बाप, किसी बेटे, किसी मां की थी। बताइए आप की सरकार क्या कर रही? मोदी की वजह से भारत में 4 लाख लोग मर गए।”
ओवैसी ने कहा, “आपको कुछ नहीं मालूम। आपकी हुकूमत महल में बैठ कर हुकूमत कर रही है। डिसकनेक्टेड हैं आप जनता से। निकलिए ख्वाब-ए-गफलत से निकलें, हकीकत में आएं मोदीजी। अगर सही में प्लेटफॉर्म में चाय बेचे हैं, तो देश के प्लेटफॉर्म पर आ जाएं। अपने महल से निकलें। ऑक्सीजन आपने दिया? दिल्ली हाईकोर्ट के कहने पर ऑक्सीजन दिया। कितने लोग ऑक्सीजन के लिए मर गए। आप उन मरने वालों का मजाक बना रहे हैं।” ओवैसी ने कहा कि शाहनवाज हुसैन और उनकी पार्टी सिर्फ झूठ बोलती है, हेडलाइंस मैनेज करती है। प्रधानमंत्री मगरमच्छ के आंसू भी नहीं, नाटक कर रहे हैं। उन लोगों का मजाक उड़ा रहे हैं, जो मर चुके हैं।
भाजपा प्रवक्ता ने दिया जवाब?: भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने जवाब देते हुए कहा, “मैं कुछ आंकड़े दे दूं। अगर मैं इन आंकड़ों पर गलत हूं, तो मुझे टोकने का अधिकार है। अब तक 22.46 करोड़ से अधिक वैक्सीन केंद्र के जरिए राज्य को दिए जा चुके हैं। हमने कहा कि दिसंबर तक 216 करोड़ खुराक लग जाएंगी। आपको अपनी सरकार के बयान पर भरोसा करना चाहिए। आपने कहा कि प्रधानमंत्री जी महल से निकले। ओवैसी जी महल में तो माशाअल्लाह हैदराबाद में आप रहते हैं। पीएम तो गरीब का बेटा, उन्होंने कभी महल देखा ही नहीं। वे सेवक हैं, लेकिन अगर वजीरे आजम की कुर्सी पर हैं, तो क्या उन्हें दर्द नहीं है, दर्द सिर्फ आपको है?”
शाहनवाज हुसैन आगे बोले- देश के प्रधानमंत्री देर रात जाग कर इसकी पूरी निगरानी कर रहे हैं। वेंटिलेटर, ऑक्सीजन का इंतजाम, वे ये सब कर रहे हैं। शाहनवाज हुसैन ने ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा, “आपका बयान और राहुल गांधी का बयान एक जैसा आता है। आपका और कमलनाथ का बयान एक जैसा क्यों लगता है। अखिलेश यादव और आपका स्टेटमेंट एक जैसा क्यों लगता है। कम से कम बहती हुई लाशों पर, कब्रिस्तान में दफनाई हुई मय्यत पर और श्मशान में जिनका संस्कार हुआ हो, उनके नाम पर सियासी बयानबाजी ओवैसी साहब न करें। महामारी में अवसर न तलाशें। लोगों का दिल वैसे ही दुखा है। हमने कहा है कि 216 करोड़ लोगों को वैक्सीन देंगे, तो देंगे।”