Maharashtra Politics: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर माना जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद इन चुनावों का ऐलान किया जा सकता है। ऐसे में विपक्षी गठबंधन MVA और सत्ता पक्ष महायुति के बीच सीट बंटवारे को लेकर चर्चा हो रही है। इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स बता रही हैं कि लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM, MVA गठबंधन में शामिल होना चाहती है, लेकिन उद्धव गुट की शिवसेना इसके खिलाफ है।
दरअसल, लोकमत की एक रिपोर्ट बताती है कि महाराष्ट्र में MVA के साथ गठबंधन करने के लिए AIMIM की तरफ से कांग्रेस और एनसीपी सभी को प्रस्ताव भेजा गया है। ओवैसी की पार्टी के नेता इम्तियाज जलील ने इसको लेकर पहल की है कि AIMIM महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में MVA के साथ महायुति सरकार का मुकाबला करे।
AIMIM ने भेजा MVA को प्रस्ताव
इम्तियाज जलील ने कहा है कि महाविकास अघाड़ी के प्रमुख घटक है। इसलिए उन्होंने कांग्रेस-एनसीपी को लेटर भेजा है। अगर एमवीए के साथ गठबंधन होता है, इससे महाराष्ट्र में महायुति महागठबंधन बड़ा झटका लग सकता है। उन्होंने कहा कि वे इस मामले में असदुद्दीन ओवैसी से भी चर्चा कर चुके है जिसके बाद लिखित प्रस्ताव भेजा है। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे एक प्रगतिशील नेता है। उन्हें अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वे गठबंधन में रहना चाहते हैं या नहीं।
कांग्रेस-NCP ने नहीं दिया कोई जवाब
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक AIMIM नेता इम्तियाज जलील ने कांग्रेस और एनसीपी (SP) को गठबंधन करने का लिखित प्रस्ताव दिया है लेकिन अब तक कांग्रेस और एनसीपी (SP) ने इस प्रस्ताव को न तो मंजूर किया है और न ही खारिज किया है। महाविकास अघाड़ी के दलों में से दो ने इस पर कुछ नहीं बोला लेकिन उद्ध ठाकरे गुट की शिवसेना ने आक्रामक होते हुए ओवैसी की पार्टी के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है।
उद्धव गुट की शिवसेना ने किया खारिज
MVA में शामिल होने के AIMIM के प्रस्ताव को पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना की तरफ से खारिज कर दिया गया है। उद्धव गुट की तरफ से कहा गया कि गठबंधन में काफी भीड़ है। इसमें पहले से ही कांग्रेस, एनसीपी, शिवसेना (UBT) के अलावा समाजवादी पार्टी, रिपब्लिकन संगठन और सीपीएम है। ऐसे में नए किसी दल की जरूरत ही नहीं है।
28 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है AIMIM
ओवैसी की पार्टी MVA के तहत राज्य की कुछ सीटों पर चुनाव भी लड़ना चाहती है। इसमें धारावी, भायखला, मुंबा देवी, वर्सोवा, अंधेरी पश्चिम, चांदिवली, मानखुर्द, अणुशक्ति नगर, कुर्ला, कलिना, बांद्रा पूर्व, बांद्रा पश्चिम, नांदेड उत्तर, नांदेड मध्य, औरंगाबाद मध्य, भिवंडी पश्चिम, भिवंडी पूर्व, मुंब्रा-कलवा, धुले, मालेगांव मध्य, पुणे कंटोंमेंट, सोलापूर मध्य अकोट, बालापूर, अकोला पश्चिम, वाशिम, अमरावती, और औरंगाबाद पूर्व शामिल है।