होली के त्योहार के दिन की यूपी में कई मस्जिदों को कवर किए जाने पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने हैदराबाद में एक जलसे को संबोधित करते हुए कहा कि मुसलमानों के साथ दूसरे दर्जे के नागरिक की तरह व्यवहार किया जा रहा है।
उन्होंने कहा, “कोई कहता है अगर आपको डर है, तो नमाज मत पढ़ो, घर में बैठ जाओ। कोई कहता है जिस तरह मस्जिद को कवर से कवर कर दिया है, तुम अपने सर को कवर कर लो, मत निकलो। कोई कहता है दवाखाना अगर बन रहा है तो उसमें मुसलमानों के लिए अलग से हिस्सा कर दो। कोई कहता है कि अगर हम हुकूमत में आ जाएंगे तो बंगाल से मुसलमानों को निकाल देंगे।”
असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा, “अरे मेरे भाई, वो डरपोक थे जो पाकिस्तान को भाग गए। ये जियालों की औलाद है, भागने वालों की औलाद नहीं है। अरे वो डरपोक थे, जो भाग गए, हमारे पूर्वज ईमान की दौलत से मालामाल थे। उन्होंने भारत को अपना वतन माना और मानते रहेंगे।”
कयामत तक मस्जिद को आबाद करते रहेंगे- ओवैसी
AIMIM चीफ ने आगे कहा कि तुम लाख बोल लो, हम तुम्हारे लोकतांत्रिक तरीके से मुकाबला करेंगे, मुकाबला करते रहेंगे और तुम हारोगे। उन्होंने कहा कि एक चीफ मिनिस्टर बोल रहे हैं जुमे की नमाज घर में भी पढ़ सकते हैं। आप कब से अल्लामा बन गए, ये समझ में नहीं आया। अब दीन मैं इनसे सीखूं। मस्जिद है, फ्रीडम ऑफ रिलीजन है। मस्जिद है, कयामत तक मस्जिद रहेगी। हम मस्जिद को जाएंगे और मस्जिद को आबाद करते रहेंगे क्योंकि हमारा फ्रीडम ऑफ रिलीजन है, आर्टिकल 25 मुझे इस बात की इजाजत देता है। मैं अपना दीन तुमसे नहीं सीखूंगा।
लाट साहब के जुलूस के दौरान किसने की गलत हरकत? SP बोले- ईंट फेंकी गईं, पुलिस ने भगाया