तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों पर 30 नवंबर को मतदान होगा। चुनाव से पहले तमाम दलों ने प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है। पीएम मोदी भी आज राज्य में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तेलंगाना में एक रोड शो के दौरान हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर करने का ऐलान किया था। इसे लेकर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने उन पर हमला बोला है। ओवैसी ने कहा कि हैदराबाद का नाम बदलने का आपका ख्वाब, ख्वाब ही रहेगा।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा हैदराबाद का नाम बदलकर ‘भाग्यनगर’ करने का वादा करने पर एआईएमआईएम अध्यक्ष ने कहा, “पहले उनसे पूछें कि यह ‘भाग्यनगर’ कहां से आया? उनसे पूछें कि यह कहां लिखा गया है। आप हैदराबाद से नफरत करते हैं। नाम बदलना उस नफरत का प्रतीक क्यों है।” हैदराबाद हमारी पहचान है, आप इसका नाम कैसे बदलेंगे? वे सिर्फ नफरत की राजनीति कर रहे हैं।”

ओवैसी बोले- हैदराबाद का नहीं बदल सकते नाम

असदुद्दीन ओवैसी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “आज हम देख रहे हैं कि उत्तर प्रदेश के सीएम यहां आए। उनका एक पेटेंट डायलॉग है कि हम नाम बदल देंगे, उनसे कुछ और आता ही नहीं।” AIMIM नेता ने आगे कहा, “अरे भाई, आप हैदराबाद का नाम नहीं बदल सकते। आपका ख्वाब, ख्वाब ही रहेगा।” उन्होंने कहा कि अमित शाह बोल रहे हैं। मैं रिजर्वेशन खत्म कर दूंगा। आप मलकपेट में हार रहे हैं, पहले आप यहां आकर देख लो।

योगी आदित्यनाथ ने कहा था हैदराबाद का बदलेंगे नाम

इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने तेलंगाना के महबूब नगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के दौरान कहा था कि अगर भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आई तो महबूब नगर का नाम बदलकर पलामुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद सीएम योगी ने कुमारम भीम आसिफाबाद जिले में भी जनसभा की, जहां उन्होंने हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर रखने का ऐलान किया था।

तेलंगाना की 119 विधानसभा सीट के लिए 30 नवंबर को वोटिंग होनी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शनिवार को प्रचार के लिए तेलंगाना पहुंचे थे। 3 दिसंबर को मतदान के नतीजे सामने आएंगे।