इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने हाल ही में अपने एक बयान में कहा था कि देश में कोरोना का संक्रमण कम्युनिटी ट्रांसमिशन के फेज में पहुंच चुका है। अब अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने भी इस बात को स्वीकार किया है। डॉ. गुलेरिया ने कहा है कि “अभी तक इस बात के पुख्ता सबूत नहीं हैं कि राष्ट्रीय स्तर पर कम्यूनिटी ट्रांसमिशन हो रहा है लेकिन कुछ हॉटस्पॉट हैं, जहां कोरोना के मामलों में काफी उछाल आया है और कहा जा सकता है कि उन इलाकों में कम्यूनिटी ट्रांसमिशन हो सकता है।”
डॉ. गुलेरिया ने कहा कि कुछ इलाकों में कोरोना संक्रमण अपने चरम को छू चुका है। दिल्ली में भी ऐसा लगता है क्योंकि अब यहां तेजी से मामले घट रहे हैं। कुछ इलाकों में अभी संक्रमण का चरम आना बाकी है। कुछ राज्यों में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और कुछ समय बाद वहां संक्रमण का चरम आएगा।
हालांकि उन्होंने यह बताकर राहत दी कि ना सिर्फ भारत बल्कि पूरे दक्षिण एशिया के डाटा का विश्लेषण करने से पता चलता है कि यहां इटली, स्पेन और अमेरिका की तुलना में मॉर्टेलिटी रेट काफी कम है।
कोरोना वैक्सीन के बारे में जानकारी देते हुए एम्स निदेशक ने कहा कि वैक्सीन का पहले चरण का ट्रायल जल्द शुरू होने वाला है, जिसमें 18-55 साल के लोगों, जिन्हें गंभीर या कई बीमारियां नहीं होंगी, उन पर टेस्ट किए जाएंगे। जिन लोगों पर टेस्ट किए जाएंगे। अभी तक 1125 सैंपल इकट्ठा किए जा चुके हैं और उनमें से 375 की जांच की जाएगी। इसी तरह दूसरे चरण में 12-65 साल के बीच के 750 लोगों पर टेस्ट किए जाएंगे।
एम्स के कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉ. संजय राय ने कहा कि वैक्सीन की लॉन्चिंग पूर्ण ट्रायल पर निर्भर करेगी। हम 6 माह तक देखेंगे कि वैक्सीन वायरस के खिलाफ कितनी प्रभावी है। इस साल के अंत तक या फिर अगले साल की शुरुआत में संभव है कि हमारे पास वैक्सीन हो।
एम्स निदेशक से पहले गंगाराम के वरिष्ठ डॉक्टर अरविंद कुमार भी देश में कोरोना के कम्यूनिटी ट्रांसमिशन की बात को स्वीकार कर चुके हैं। एम्स निदेशक जहां कुछ हॉटस्पॉट इलाकों में ही कम्यूनिटी ट्रांसमिशन की बात कह रहे हैं, वहीं डॉ. कुमार ने कहा था कि यह राष्ट्रीय स्तर पर शुरु हो चुका है। डॉ. कुमार ने बताया कि पहले धारावी और दिल्ली के कुछ इलाकों में कम्यूनिटी ट्रांसमिशन हुआ था लेकिन अब जिस तेजी से देशभर में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उन्हें देखकर कह सकते हैं कि पूरे देश में कोरोना का कम्यूनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो चुका है।