अगस्‍ता वेस्‍टलैंड विवाद पर राज्‍यसभा में बुधवार को हुई बहस के दौरान सुब्रमण्‍यम स्‍वामी और कांग्रेस के बीच खूब वार-प्रतिवार हुए। लेकिन पांच घंटे से भी ज्‍यादा चली बहस का अंत रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के बयान और ‘बीरबल की छड़ी’ जैसी टिप्‍पणियों से हुआ।

पर्रिकर ने अकबर-बीरबल की कहानी के साथ अपनी बात शुरू की कि कैसे बीरबल ने बांस की एक छड़ी के जरिए किसी चोर को पकड़ा। लेकिन कुछ ही देर में उनकी बातों में किसी की दिलचस्‍पी नहीं रही। भाषण के दौरान कांग्रेस के 65 में से 48 सदस्‍य मौजूद थे। लेकिन संख्‍या घटती गई।

Read Also: चर्चा है कि 20 मई को वित्‍त मंत्री और 2019 तक PM की जगह ले सकते हैं स्‍वामी: अहमद पटेल

कांग्रेस की रेणुका चौधरी ने साफ कह दिया- ऐसा नहीं चलेगा। हम सात बजे के बाद नहीं बैठ सकते। और, उस समयसीमा के दस मिनट पहले कांग्रेस सदस्‍य वॉकआउट कर गए। रेणुका चौधरी और कांग्रेस के अन्‍य 11 सदस्‍य 6 बजे से पहले ही सदन से जा चुके थे। लेकिन जब अहमद पटेल ने बोलना शुरू किया, तब वे लौट आए थे।

Read Also: संसद में कांग्रेसियों से अकेले भिड़े  स्‍वामी, आजाद ने कहा- सड़क और संसद के शब्‍दों में फर्क नहीं जानते