अगुस्ता हैलीकॉप्टर डील मामले में रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर बुधवार को राज्य सभा में बयान देंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ मंत्रियों राजनाथ सिंह, मनोहर पर्रिकर और वैंकेया नायडू की बैठक बुलाई। इसमें अगुस्ता को लेकर संसद में होने वाली बहस पर चर्चा की गई। रक्षा मंत्री पर्रिकर 4 बजे में बयान देंगे। उन्होंने कहा था कि वे संसद में इस डील की पूरी जानकारी देंगे।
बताया जा रहा है कि पर्रिकर अपने बयान के दौरान अगुस्ता हैलीकॉप्टर डील को लेकर नए खुलासे कर सकते हैं। इस दौरान सोनिया गांधी और राहुल गांधी को निशाने पर लिया जा सकता है। बहस के दौरान कांग्रेस की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी, एके एंटनी और अानंद शर्मा हिस्सा लेंगे। वहीं लोकसभा में भाजपा सांसद किरीट सौमेया ने राहुल गांधी की दिल्ली में दुकानों का मुद्दा उठाया।
इससे पहले कांग्रेस ने मंगलवार रात को आला नेताओं की बैठक बुलाई। बैठक 10 जनपथ स्थित सोनिया गांधी के घर पर हुई। इसमें भाजपा के आक्रामक रूख का सामना करने को लेकर रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया। बता दें कि हाल ही में इटली की अदालत की ओर से दिए गए फैसले में सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह का भी नाम था। हालांकि कोर्ट ने सोनिया गांधी या किसी और को दोषी नहीं ठहराया।
Read Also: खुलासा: UPA ने सत्ता गंवाने के पांच महीने पहले तक नहीं किया था Agusta Westland को ब्लैकलिस्ट
अगुस्ता डील घोटाले में राज्य सभा में कांग्रेस पर हमल की कमान सुब्रमण्यम स्वामी ने संभाल रखी है। स्वामी को पिछले सप्ताह ही राज्य सभा के लिए मनोनीत किया गया था। इसके बाद से सदन में उनके निशाने पर सोनिया गांधी ही रही हैं। इधर, सीबीआई पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी से पूछताछ कर रही है। त्यागी पर आरोप है कि उन्होंने अगुस्ता हैलीकॉप्टर बनाने वाली कंपनी फिन मैकेनिका से घूस ली थी।
Read Also: AgustaWestland scam: राहुल गांधी बोले- मुझे हमेशा निशाना बनाया गया और मैं इससे खुश हूं