निर्भय कुमार पांडेय

उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में ट्रैक्टर-ट्राली लेकर आए किसान बीते कई दिनों से गाजीपुर के पास दिल्ली गेट पर डटे हुए हैं। किसानों की मांग है कि पुलिस उन्हें रामलीला मैदान, जंतर मंतर या फिर बोट क्लब पर जाने की अनुमति दें, तभी आगे बढेंगे, नहीं तो वह दिल्ली गेट पर ही डटे रहेंगे।

किसानों ने सोमवार को केंद्र की भाजपा सरकार को रागिनी गाकर कोसा। किसानों ने कहा कि पहली बार हो रहा है कि किसान संगठनों से सरकार शर्तों पर बात करने को तैयार हैं। बुराड़ी स्थित संत निरंकारी ग्राउंड को किसानों ने खुला जेल बताया है।

किसान बलबीर सिंह का कहना है कि यदि एक बार वहां पहुंच गए तो उनकी बातों को कोई सुनने वाला नहीं होगा। यदि सरकार चाहती है कि किसानों से बातचीत की जाए तो सरकार को दिल्ली में वही स्थान मुहैया करवाना होगा, जहां इससे पहले प्रदर्शन या फिर धरना होते रहे हैं। सरकार एक साजिश के तहत किसानों को वहां भेजने की तैयारी कर रही है। वहीं, सतपाल सिंह का कहना है कि सरकार यदि बातचीत करना चाहती है तो डर क्यों रही है।