Shiva Temple Roof Collapse News: यूपी के आगरा में सोमवार को शिव मंदिर की छत ढहने से सावन में दर्शन-पूजन करने पहुंच कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सावन का सोमवार होने की वजह से जिले के शाहगंज स्थित शिवनगर राधे वाली गली के शिव मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। सुबह जब लोग पूजा और जलाभिषेक कर रहे थे, तभी बरामदे की छत ढह गई। इससे वहां चीख-पुकार मच गई। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग बचाव के लिए मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मलबे में करीब एक दर्जन लोग दब गये। घायलों को पास के अस्पताल ले जाया गया। हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई है।

मंदिर के ऊपर बने घर में कई परिवार रहता है

पुलिस के मुताबिक मंदिर के ऊपर बने घर में कई परिवार रहता है। मंदिर का भवन भी पुराना है। इससे मलबे में कई अन्य लोगों के दबे होने की आशंका है। मंदिर की गली संकरी होने से मलबा हटाने में दिक्कत हो रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताते हुए अफसरों को तत्काल बचाव कार्य के निर्देश दिये हैं। आगरा के सीएमओ को घायलों की समुचित इलाज की देखरेख करने को कहा गया है।

सीलन की वजह से हादसा होने की आशंका

हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई। पुलिस के मुताबिक भवन पुराना होने की वजह से मलबा काफी ज्यादा हो गया है। उसे हटाने और दबे लोगों को निकालने के लिए स्थानीय लोगों की भी मदद ली जा रही है। पुलिस का कहना है कि छत में सीलन की वजह से हादसा हुआ है।