अग्निपथ योजना के खिलाफ देशभर में उग्र प्रदर्शन हो रहे हैं। चारों तरफ मचे बवाल के बीच सरकार भी एक्शन मोड में दिखाई दे रही है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह जहां लगातार समीक्षा बैठक कर रहे हैं। वहीं, रविवार को अग्निपथ योजना को लेकर देश के तीनों सेना प्रमुख सामने आए और कहा कि यह योजना सशस्त्रबालों की औसत आयु घटाने के लिए है। इस सबके बीच उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की पुलिस गांव-गांव चौपाल लगाकर युवाओं को अग्निपथ स्कीम की विशेषताएं बता रही है।
वहीं, दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने पीएम मोदी की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए कहा कि प्रधानमंत्री अपने ख़ून-पसीने से 24 घंटे काम करके रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के पथ पर चलते हैं, अग्निपथ पर चलते हैं ताकि मेरा भारत महान बन सके। दिल्ली के पार्टी मुख्यालय में अग्निपथ योजना को लेकर संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
इस दौरान उन्होंने कहा, “हम में से कौन ऐसा होगा जो नहीं चाहता होगा कि हमारा भारत महान बने। हम सब बचपन से सुनते आ रहे हैं कि हमारा भारत महान। लेकिन मेरा भारत महान कैसे बनेगा अगर रिफॉर्म नहीं होगा? भारत महान कैसे बनेगा अगर परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म नहीं होगा?”
बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा, “प्रधानमंत्री अपने ख़ून-पसीने से 24 घंटे काम करके रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के पथ पर चलते हैं, अग्निपथ पर चलते हैं ताकि मेरा भारत महान बन सके।” उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रनीति को कुछ लोग हजम नहीं कर पाते हैं और इस पर भी राजनीति करते हैं।
कांग्रेस का मकसद सरकार को गिराना: अग्निपथ स्कीम के खिलाफ कांग्रेस के सत्याग्रह पर संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस का मकसद ना तो सेना का भला करना है ना ही उन्हें युवाओं की चिंता है, गांधी परिवार का एक ही मकसद है सरकार को गिराना। उन्होंने कहा, “इस योजना को दिग्विजय सिंह ‘शूट टू किल’ बता रहे हैं। इनका एक नेता राजस्थान में कह रहा है कि चार साल बाद वो युवा नक्सली बन जाएंगे। क्या राहुल और प्रियंका जी को देश के युवाओं पर भरोसा नहीं है? आप इस देश के युवाओं के प्रति इस प्रकार की भावना रखते हैं?”
