नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार के मंगलवार को पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफे का ऐलान करने के बाद से एनसीपी में घमासान मचा हुआ है। पार्टी नेता जितेंद्र अव्हाण समेत कई नेताओं ने भी पवार के इस फैसले के बाद इस्तीफा दे दिया। पार्टी के विधायक अनिल पाटिल ने भी अपना त्यागपत्र शरद पवार को भेज दिया है। वहीं, शरद पवार के इस्तीफे का एनसीपी कार्यकर्ता जमकर विरोध कर रहे हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा पवार से उनके फैसले पर पुनर्विचार करने की भी मांग की जा रही है।
ठाणे एनसीपी के सभी पदाधिकारियों का इस्तीफा
एनसीपी नेता जितेंद्र अव्हाण ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान कहा, “मैंने राष्ट्रीय महासचिव के अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और मैंने अपना इस्तीफा एनसीपी प्रमुख शरद पवार को भेज दिया है। पवार साहब की घोषणा (पार्टी प्रमुख के पद से इस्तीफा देने के लिए) के बाद ठाणे एनसीपी के सभी पदाधिकारियों ने भी इस्तीफा दे दिया है।”
अनिल पाटिल का इस्तीफा
एनसीपी नेता अनिल पाटिल का ने कहा कि सभी नेताओं का कहना है कि पवार साहेब यानी शरद पवार ही पार्टी चीफ रहेंगे। उन्होंने बताया कि आज शाम को भी बैठक होनी है। NCP प्रमुख शरद पवार के साथ बैठक करने पर पार्टी नेता अनिल पाटिल ने कहा है कि बैठक में हम सब ने पवार साहब से अनुरोध किया कि जब तक लोकसभा और विधानसभा चुनाव नहीं हो जाते या उनकी लोकसभा और राज्यसभा की सदस्यता जब तक बाकी है तब तक वह अध्यक्ष बने रहें।
कार्यकर्ता कर रहे शरद पवार को मनाने की कोशिश
शरद पवार के एक समर्थक ने उन्हें खून से पत्र लिखकर अध्यक्ष पद पर बने रहने के लिए कहा है। कुछ कार्यकर्ता धरने पर भी बैठ गए हैं। वहीं, मंगलवार को एनसीपी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष जयंत पाटिल और पार्टी नेता जितेंद्र अव्हाण पवार की घोषणा के बाद रो पड़े। पार्टी सांसद प्रफुल्ल पटेल ने हाथ जोड़कर शरद पवार से उनका फैसला वापस लेने की विनती की।
अजित पवार के घर NCP विधायकों की बैठक
पवार के इस्तीफे के बाद बुधवार (3 मई, 2023) को मुंबई में अजित पवार के घर NCP विधायकों की अहम बैठक हुई। इस बैठक में एनसीपी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। वरिष्ठ पार्टी नेता अजित पवार ने कहा कि शरद पवार अपने इस्तीफे पर पार्टी की समिति के निर्णय को मानेंगे। कल एनसीपी नेता अजित पवार ने कहा था कि साहब अपने फैसले पर पुनर्विचार करने को तैयार हो गए हैं। उन्होंने दो-तीन दिन का समय मांगा है। वहीं, सूत्रों के अनुसार एनसीपी के नए अध्यक्ष की रेस में शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले, भतीजे अजित पवार और एनसीपी नेता जयंत पाटिल के नाम हैं।
एनसीपी का नया अध्यक्ष चुनने के लिए बनाई गई कमेटी में प्रफुल्ल पटेल, सुनील तडकारे, केके शर्मा, पीसी चाको, अजित पवार, जयंत पाटिल, सुप्रिया सुले, छगन भुजबल, दिलीप पाटिल, अनिल देशमुख, राजेश टोपे, जितेंद्र अह्वाद, हसन मुशरिफ, धनंजय मुंडे, जयदेव गायकवाड़ का नाम शामिल है।