देश में एक दिन में कोरोना विषाणु संक्रमण के 45,892 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,07,09,557 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मामलों में लगातार करीब 55 दिन से गिरावट के बाद मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई। अब देश में 4,60,704 लोगों का कोरोना विषाणु संक्रमण का इलाज चल रहा है जो कुल मामलों का 1.50 फीसद है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार देश में 817 और लोगों की संक्रमण से मौत होने के बाद मरने वालों संख्या बढ़कर 4,05,028 हो गई। देश में अब तक 2,98,43,825 लोग ठीक हो चुके हैं जिनमें से 44291 चौबीस घंटे में ही स्वस्थ हुए। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.18 फीसद है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के मुताबिक अभी तक कुल 42,52,25,897 नमूनों की कोरोना संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 18,93,800 नमूनों की जांच बुधवार को की गई।
देश में नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर 2.42 फीसद है। यह 17 दिनों से लगातार तीन फीसद से कम है। नमूनों के संक्रमित आने की साप्ताहिक दर भी कम होकर 2.37 फीसद हो गई है। अभी तक कुल 2,98,43,825 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। कोरोना से मृत्यु दर 1.32 फीसद है। देश में चौबीस घंटे में जिन 817 लोगों की संक्रमण से मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 326, केरल के 148 और कर्नाटक के 75 लोग थे। संक्रमण से अभी तक कुल 4,05,028 लोगों की मौत हुई। है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,23,857, कर्नाटक के 35,601, तमिलनाडु के 33,196, दिल्ली के 25,005, उत्तर प्रदेश के 22,666, पश्चिम बंगाल के 17,850 और पंजाब के 16,141 लोग थे।
कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए 23,123 करोड़ रुपए का पैकेज
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कोरोना महामारी से मुकाबले के लिए देश में स्वास्थ्य आधारभूत ढांचा मजबूत बनाने के मकसद से 23,123 करोड़ रुपए के पैकेज को गुरुवार को मंजूरी प्रदान कर दी। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद नव नियुक्त स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने यह जानकारी दी। केंद्रीय मंत्रिपरिषद में बुधवार को हुए व्यापक फेरबदल व विस्तार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुई बैठक में यह फैसला किया गया। मंडाविया ने कहा कि इस पैकेज को अगले नौ महीने में मार्च 2022 तक लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह आपतकालीन प्रतिक्रिया एवं स्वास्थ्य प्रणाली की तैयारी पैकेज का दूसरा चरण है। केंद्र सरकार इससे पहले देश भर में कोविड समर्पित अस्पताल एवं स्वास्थ्य केंद्र स्थापित करने के लिए 15000 करोड़ रुपए दे चुकी है।
सरकारी बयान के अनुसार, ‘केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 23,123 करोड़ रुपए की एक नई योजना भारत कोविड-19 आपात प्रतिक्रिया और स्वास्थ्य प्रणाली तैयारी पैकेज-चरण दो को स्वीकृति दे दी।’ इसमें कहा गया है कि इस योजना का उद्देश्य बाल चिकित्सा देखभाल सहित स्वास्थ्य ढांचे का विकास और उचित परिणामों पर जोर के साथ शुरुआती रोकथाम, पहचान और प्रबंधन के उद्देश्य से त्वरित प्रतिक्रिया के लिए स्वास्थ्य प्रणाली की तैयारियों में तेजी लाना है। इस पैकेज के चरण-2 में केंद्रीय क्षेत्र (सीएस) और केंद्र प्रायोजित योजनाओं (सीएसएस) के घटक शामिल हैं।