Bihar Lok Sabha Elections; बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने पीएम नरेंद्र मोदी के बयान पर बड़ा पलटवार किया है। पीएम मोदी के बयान जिहादियों द्वारा इंडिया गठबंधन के समर्थन से जुड़े मीडिया के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “भारत सरकार की एजेंसी कहां है? फेल हो गई.. प्रधानमंत्री कहां है। फेल हो गए? अब तो जाने वाले हैं प्रधानमंत्री… पाकिस्तान-पाकिस्तान करते रहे देश के लोगों को, बिहार के लोगों को पाकिस्तान भेजते रहें।”

जब मीडिया कर्मियों ने बीजेपी नेताओं के बयान ‘जिहादी साथ दे रहे हैं इंडिया गठबंधन के नेताओं का’ को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा, “उनका कौन साथ दे रहा है.. पाकिस्तानी तो वह है… आडवाणी जी पाकिस्तानी (Advani ji is Pakistani) हैं… आकर बस गए इंडिया में… जब प्रधानमंत्री थे तब अपना घर दिखा रहे थे…”

पीएम के मुजरा वाले बयान पर उन्होंने कहा कि अगर इंडिया गठबंधन के लोग मुजरा करते हैं तो क्या प्रधानमंत्री तबला बजाते हैं?  उन्होंने कहा कि इनकी कहीं भी सरकार नहीं बन रही है पूरे देशभर में… महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है सब जगह.. सभी लोग हवा देख रहे हैं इसीलिए यह लोग पगला गए हैं, सभी बीजेपी, आरएसएस और जदयू वाले पगला गए हैं इसीलिए बयानबाजी कर रहे हैं।”

बिहार में गरजे राहुल गांधी

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को बिहार में चुनावी रैलियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि इंडिया गठबंधन सरकार बनाने जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही सेना में लागू की गई अग्निपथ योजना को रद्द कर दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने हर परिवार की एक गरीब महिला के खाते में हर महीने 8500 देने का भी वादा किया।

राहुल गांधी ने कहा, “नरेन्द्न मोदी ने नोटबंदी-जीएसटी लागू करके रोजगार के रास्ते बंद किए और सेना में अग्निपथ योजना लागू करके जवानों को मजदूर बना दिया। 4 जून को जब इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो अग्निपथ योजना को रद्दकर हम कूड़ेदान में फेंकने जा रहे हैं। यह नरेन्द्र मोदी की योजना है, सेना इस योजना को नहीं चाहती है, यह ऊपर से थोपी गई है और हमारा पहला काम अग्निपथ योजना को रद्दकर कूड़ेदान में फेंकने का होगा।”