स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा की टिप्पणी पर विवाद मचा है। कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे के ऊपर टिप्पणी की, जिस पर हंगामा बरपा हुआ है। शिवसेना और भाजपा दोनों ने कुणाल कामरा के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है तो वहीं विपक्ष इसे अभिव्यक्ति की आजादी बता रहा है। कुणाल कामरा ने कॉमेडी के दौरान एक गीत गया, जिसमें उन्होंने बिना नाम लिए एकनाथ शिंदे पर हमला किया। एक तरीके से कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे को गद्दार कह दिया। इसके बाद से ही शिवसेना के नेता और कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र के उस होटल में तोड़फोड़ की, जहां पर यह शूट किया गया। वहीं विपक्ष कुणाल कामरा के समर्थन में उतर आया है।

कुणाल ने किसी का नाम नहीं लिया है- आदित्य

शिवसेना-यूबीटी विधायक आदित्य ठाकरे ने कहा, “कल मैंने विरोध प्रदर्शन और तोड़फोड़ के बाद कुणाल कामरा का क्लिप देखा। सवाल उठता है कि एकनाथ शिंदे के कार्यकर्ताओं ने कब तय कर लिया कि वह देशद्रोही और चोर है? क्योंकि कुणाल ने किसी का नाम नहीं लिया है। शिंदे को चोट क्यों लगी? क्या मुख्यमंत्री अपनी गुंडागर्दी बंद करेंगे? पूरा देश, पूरी दुनिया जानती है कि कौन देशद्रोही और चोर है। कई बार कुणाल कामरा ने हमारे बारे में, इतने लोगों के बारे में, मोदी साहब के बारे में भी बात की है, लेकिन किसी ने इस तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि नागपुर में तोड़फोड़ करने वालों से नुकसान की भरपाई की जाएगी, क्या कल तोड़फोड़ करने वालों से नुकसान की भरपाई की जाएगी? सीएम को अपनी आंखें खोलनी चाहिए और देखना चाहिए कि उन्हें कौन कमज़ोर कर रहा है। क्या यह विपक्ष है या उनके दोस्त?”

आदित्य ठाकरे ने आगे कहा, “कुणाल कामरा को माफ़ी क्यों मांगनी चाहिए? अगर यह देशद्रोही और चोर एकनाथ शिंदे हैं, तो कुणाल कामरा को माफ़ी मांगनी चाहिए। लेकिन एकनाथ शिंदे को पहले जवाब देना चाहिए कि वह देशद्रोही और चोर हैं। 15 जनवरी 2023 को मैंने मुंबई सड़क घोटाले का पूरा ब्यौरा लोगों के सामने रखा था। आज मैं उनसे (बीजेपी) अनुरोध करूंगा कि वे जो सवाल उठा रहे हैं, मैंने भी उठाए हैं। एकनाथ शिंदे के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए और उन्हें सरकार से हटाया जाना चाहिए और ईओडब्ल्यू की एक समिति बनाई जानी चाहिए।”

तोड़फोड़, FIR, बयानबाजी… कुणाल कामरा की विवादित टिप्पणी मामले में अब तक क्या-क्या हुआ?

शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़

बता दें कि कुणाल कामरा के बयान के बाद शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने मुंबई के खार इलाके में स्थित स्टूडियो और होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में तोड़फोड़ की। शिवसेना कार्यकर्ताओं के अनुसार यहीं पर वीडियो शूट हुआ था, इसलिए उन्होंने तोड़फोड़ की है। वहीं कुणाल कामरा के खिलाफ एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई गई है। शिवसेना के विधायक मुराजी पटेल ने की शिकायत दर्ज कराई है।

शिवसेना नेता राहुल कनाल ने भी खार पुलिस स्टेशन में कुणाल कामरा, आदित्य ठाकरे, संजय राउत और राहुल गांधी के खिलाफ उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज कराने की मांग की है। राहुल कनाल ने इन नेताओं पर एकनाथ शिंदे का अपमान करने का आरोप लगाया है।