Who will Become Congress New President: कांग्रेस में अध्यक्ष पद को लेकर लगातार रस्साकसी जारी है। न्यूज – 24 के टीवी डिबेट शो में कांग्रेस समर्थित और प्रियंका गांधी के सलाहकार आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता है कि राहुल गांधी दोबारा अध्यक्ष बनना चाहेंगे।’ डिबेट के दौरान कार्यक्रम के एंकर मानक गुप्ता ने उनसे पूछा कि क्या आप इस बात को लेकर अडिग हैं कि प्रियंका गांधी को चुनाव लड़ना चाहिए या उन्हें अध्यक्ष बनना चाहिए कांग्रेस का? इस सवाल का जवाब देते हुए प्रमोद कृष्णम ने कहा, ‘सवाल ये नहीं है कि मैं अडिग हूं या मैं डिग गया हूं। सवाल ये है कि ये जो कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव होने जा रहा है ये 2024 की इमारत तैयार की जा रही है।’ उन्होंने आगे बताया, ‘राहुल गांधी का पार्टी अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देना उनका अपना फैसला था न कि किसी ने उनसे इस्तीफा मांगा था’
प्रमोद कृष्णम ने आगे बताया, ‘साल 2019 के लोकसभा चुनाव में सिर्फ कांग्रेस ही नहीं लड़ी थी मोदी जी के खिलाफ, ममता बनर्जी लड़ीं थीं, लालू प्रसाद यादव लड़े थे, अखिलेश यादव और मायावती भी लड़ी थी मोदी जी के खिलाफ। इनमें से किसी भी नेता ने हार के बाद इस्तीफा नहीं दिया था। इनमें से सिर्फ राहुल गांधी ऐसे नेता थे जिन्होंने नैतिक तौर पर हार की जिम्मेदारी लेते हुए पार्टी अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था। राहुल गांधी से किसी ने इस्तीफा मांगा नहीं था। उन्होंने हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दिया था।’
पार्टी में गांधी परिवार की स्वीकार्यताः प्रदीप गुप्ता
प्रियंका गांधी के सलाहकार कृष्णम ने आगे बताया, ‘जब राहुल गांधी ने इस्तीफा दिया था तो हमारी पार्टी के मीडिया प्रभारी थे रणदीप सुरजेवाला ने मीडिया को ब्रीफ किया था कि राहुल गांधी ने इस्तीफा नहीं दिया है। फिर उन्होंने कहा, इस्तीफा दिया है लेकिन हम उन्हें मना लेंगे। ‘ उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि कांग्रेस नेताओं को राहुल गांधी के जिस निर्णय का सम्मान करना चाहिए था, उस निर्णय की सराहना होनी चाहिए थी वो एक मजाक बन कर रह गया।’ वहीं इस डिबेट में विश्वलेषक के तौर पर आए एक्सिस माय इंडिया के सीएमडी प्रदीप गुप्ता ने कहा, ‘गांधी परिवार की स्वीकार्यता जो कांग्रेस के अंदर है, वह स्वीकार्यता पार्टी में किसी और की नहीं हो सकती है।’
गांधी परिवार मोदी, RSS और VHP के निशाने पर
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं विनोद अग्निहोत्री की इस बात को नही मानता कि राहुल गांधी जी को मनाने की कोशिश की जा रही है या उनको दोबारा अध्यक्ष बनाने की बात हो रही है तो मुझे लगता ये विषय थोड़ा बेइमानी है। क्योंकि राहुल गांधी जी की जो सच्चाई है, जो साधना है और जो संकल्प शक्ति है उसको समझना पड़ेगा राहुल जी को मनाने से पहले। जो नेता चाहते हैं कि राहुल जी आज दोबारा अध्यक्ष बन जाएं तो अगर उन्हें अध्यक्ष बनना होता तो वो पहले ही बन जाते। यहां सबसे बड़ी बात ये है कि नरेंद्र मोदी, आरएसएस और विश्व हिन्दू परिषद का जो निशाना है वो है गांधी परिवार अगर राहुल जी अगर दोबारा अध्यक्ष बनते हैं तो बीजेपी को एक और मौका मिल जाएगा हमला करने का।’
राहुल के बाद कांग्रेस में सबसे ज्यादा लोकप्रिय कौन?
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आगे बताया,’राहुल जी अगर नहीं बनते हैं तो कौन बनेगा तो मैंने शिविर में प्रियंका जी का नाम उठाया। मैंने चिंतन शिविर के अलावा कई और जगहों पर ये सवाल उठाया कि पूरी कांग्रेस में राहुल गांधी के अलावा कौन ऐसा नेता है जो पूरे देश में प्रियंका गांधी से ज्यादा लोकप्रिय हो। कांग्रेस का कोई नेता पॉपुलैरिटी के प्वाइंट ऑफ व्यू से क्रेडिबिलिटी के प्वाइंट ऑफ व्यू से या फिर एक्सेप्टेबिलिटी के प्वाइंट ऑफ व्यू से प्रियंका गांधी से ज्यादा महत्व रखता हो।’