नागरिकता संशोधित कानून और एनआरसी को लेकर देशभर में बहस जारी है। केंद्र सरकार जहां इसके पक्ष में है वहीं विपक्षी पार्टियां इसका विरोध कर रही हैं। टीवी चैनलों पर भी विपक्ष के नेता अपनी बात रख रहे हैं।इसी कड़ी में एक टीवी चैनल पर बहस के दौरान एंकर रुबिका लियाकत और कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ के बीच तीखी बहस हुई। गौरव वल्लभ ने इस दौरान चुटकी लेते हुए रुबिका लियाकत को ट्यूशन लेने की हिदायत दे दी।
दरअसल नागरिकता संशोधित कानून को लेकर रुबिका गौरव वल्लभ से सवाल कर रही थीं। इस पर उन्होंने किसी बिंदु को लेकर कहा कि मुझे अभी तक यह क्लियर नहीं हुआ। उनके इस सवाल पर गौरव वल्लभ ने कहा, ” मैडम कुछ बच्चे कमजोर होते हैं उन्हें ट्यूशन की जरूरत होती है, आपको भी ट्यूशन की जरूरत है। इस दौरान दोनों के बीच जमकर बहस हुई। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है।
गौरतलब है कि देशभर में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ चल रहे विरोध के बीच भारतीय जनता पार्टी इसके समर्थन में मुहिम चला रही है। गृहमंत्री अमित शाह ने पिछले दिनों 8866288662 नंबर जारी कर देशवासियों से अपील की थी कि इस पर मिस कॉल कर सीएए के समर्थन में अपना नाम रजिस्टर कराएं।
[bc_video video_id=”6119257372001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]