PM MODI: कर्नाटक विधानसभा का चुनाव 10 मई को होगा, लेकिन इससे पहले सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। ऐसे में अगर पीएम मोदी की बात करें तो पिछले चार महीने में प्रधानमंत्री मोदी ने आठ बार कर्नाटक का दौरा किया है। जिसका प्रमुख कारण दक्षिण के राज्यों पर बीजेपी को मजबूत करना है।
ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लेकर सीवोटर द्वारा एबीपी न्यूज के लिए एक सर्वे किया गया है। सर्वे में सवाल पूछा गया है- क्या पीएम मोदी को वाराणसी के साथ ही दक्षिण भारत से भी चुनाव लड़ना चाहिए?
48 फीसदी लोगों ने हां में दिया जवाब
इस सवाल पर जनता के बीच जाकर सर्वे किया गया। जिसमें चौंकाने वाले नतीजे सामने आए। सर्वे में 48 फीसदी लोगों ने ‘हां’ में जवाब दिया। जबकि 33 फीसदी लोग ऐसे भी हैं, जिनका मानना है कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। 19 फीसदी लोगों ने ‘पता नहीं’ में जवाब दिया। इस सर्वे में 4,890 लोगों से बात की गई।
पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी से दो बार लोकसभा चुनाव बड़े अंतर से जीता है। पीएम मोदी के वाराणसी से चुनाव लड़ने से उसकी आसपास की सीटों पर भी उनका खासा असर देखा जाता है। 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी के दक्षिण भारत पर खास नजर है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण भारत से चुनाव लड़ेंगे।
कर्नाटक में सत्ता में बने रहना बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी के लिए सत्ता में वापसी करना बड़ी चुनौती है। क्योंकि बीजेपी के अपने ही कई पुराने दिग्गज टिकट ने मिलने से पार्टी से नाता तोड़ चुके हैं। वहीं कांग्रेस और जेडीएस भी बीजेपी को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आ रही है। दक्षिण के कुछ राज्यों की बात करें तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल और तमिलनाडु में पार्टी कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाई है। इसी को ध्यान में रखते हुए पार्टी के शीर्ष नेता इन राज्यों में लगातार दौरा कर रहे हैं।
कर्नाटक में पीएम मोदी का आज का कार्यक्रम-
वहीं पीएम मोदी रविवार को कर्नाटक में कोलार, रामनगर और हासन में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही मैसूर में पीएम मोदी का रोड शो भी होगा। प्रधानमंत्री मोदी कोलार में एक रैली को संबोधित करेंगे। जहां वह पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे भाजपा उम्मीदवार सीपी योगेश्वर के लिए वोट मांगने के लिए एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी दोपहर 3:45 बजे हासन जिले के बेलूर में एक और रैली को संबोधित करेंगे। शाम 5.45 पर मैसूर में पीएम मोदी रोड शो करेंगे।