कृषि कानून को लेकर आम आदमी पार्टी नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर हमला बोला है। सिंह ने ट्वीट कर बीजेपी के नेताओं को अडानी का गुलाम बताया और कहा कि बीजेपी के लोग अडानी से दलाली लेते हैं। पार्टी के उत्तर प्रदेश के प्रभारी सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ से जुड़ी एक खबर को ट्वीट करते हुए ये बात कही। दरअसल खबर में योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि किसानों को राम राम कहा जाएगा और अपराधियों का राम नाम सत्य कर दिया जाएगा। सीएम योगी ने कृषि कानूनों को किसान हितैषी बताते हुए कहा था कि किसानों से हमें राम राम कहना है जबकि जो लोग सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करेंगे उनका राम नाम सत्य कर देना है। योगी ने कहा कि कुछ लोग किसानों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।

दरअसल कृषि कानून के बहाने आम आदमी पार्टी पंजाब और उत्तर प्रदेश में अपनी जमीन पुख्ता करने की कोशिश कर रही है। जहां सीएम अमरिंदर सिंह से उलझते हुए केजरीवाल खुद को बड़ा किसान हितैषी साबित करना चाहते हैं। वहीं कृषि कानून के बहाने यूपी सरकार पर भी AAP निशाना साधती रही है।

अपने ट्वीट में सिंह ने किसानों को जहां देश का लाल तो वहीं बीजेपी के नेताओं को दलाल बताया है। बता दें कि आम आदमी पार्टी की यूपी इकाई राज्य में कृषि कानून का विरोध कर रही है। जानकारी है कि पार्टी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया। पार्टी का आरोप है कि बीजेपी किसानों के खिलाफ ये तीन कानून लाई है जिससे कि सिर्फ कॉरपोरेट को फायदा होगा।

सोमवार को पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया जो कि किसानों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। राज्य भर में कई जगह पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। पार्टी का कहना है कि अडानी की गुलाम सरकार को ये कानून वापिस लेने होंगे। पार्टी का आरोप है कि उसके नेताओं को बिना किसी वजह के पुलिस हिरासत में ले रही है। वहीं पार्टी के नेताओं ने किसानों के समर्थन में भूखा रहकर प्रदर्शन भी किया।