Delhi Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच में पोस्टर वार शुरू हो गया है। आप ने एक वीडियो जारी किया है। इसमें विधानसभा चुनाव से पहले सीएम फेस का ऐलान ना करने के लिए बीजेपी का मजाक उड़ाया गया है। इसमें एक घोड़ा दिखाया गया है और सवाल किया गया है कि बीजेपी वालों, तुम्हारा दूल्हा कौन है।

आम आदमी पार्टी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘इस आपदा में दूल्हा कौन है? क्या यह बिना दूल्हे वाला घोड़ा है? क्या यह भाजपा का है? अरे भाजपा वालों, कम से कम अपने दूल्हे का नाम तो बताओ!’ आप की तरफ से यह वीडियो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आप नेता अरविंद केजरीवाल राष्ट्रीय राजधानी में शासन को लेकर वाकयुद्ध के बाद में आया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बोला हमला

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज जापानी पार्क रैली में लोगों को संबोधित किया और आम आदमी पार्टी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीते 10 साल में दिल्ली ने जिस तरह की राज्य सरकार देखी है, वो किसी आप-दा से कम नहीं है। यह एहसास आज दिल्ली वालों को अच्छे से हो चुका है। इसलिए अब दिल्ली में एक ही आवाज गूंज रही है। आप-दा नहीं सहेंगे। बदल के रहेंगे।

‘सारी सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी…’,

पीएम मोदी ने कहा कि अब दिल्ली विकास की धारा चाहती है और मुझे खुशी है कि दिल्ली का विश्वास बीजेपी पर है। बीजेपी पर ये विश्वास इसलिए है, क्योंकि बीजेपी सुशासन लाने वाली पार्टी है, बीजेपी सेवाभाव से काम करने वाली पार्टी है, बीजेपी सपनों को पूरा करने वाली पार्टी है। पीएम मोदी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि दिल्ली विधानसभा में भी कमल खिलने वाला है। मैं दिल्ली बीजेपी के सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं से कहूंगा कि पूरी निष्ठा के साथ दिल्ली के हर कार्यकर्ता से मिलिए, उन्हें आने वर्षों के लिए बीजेपी के संकल्प से परिचित कराइए।

बीजेपी सरकार ने 75,000 करोड़ रुपये से ज्यादा आवंटित किए

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले साल केंद्र की बीजेपी सरकार ने दिल्ली में सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवा और विकास संबंधी पहलों के लिए 75,000 करोड़ रुपये से ज्यादा आवंटित किए। हमारा लक्ष्य दिल्ली को एक ऐसी राजधानी में बदलना है जो भारत की समृद्ध विरासत को दर्शाती हो और साथ ही वैश्विक व्यवस्था के अनुरूप अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए एक केंद्र के रूप में काम करती हो। दिल्ली को शहरी विकास के ऐसे मॉडल की जरूरत है जो बाकी दुनिया के लिए एक मिसाल कायम करे। यह तभी हासिल किया जा सकता है जब भाजपा को राज्य और केंद्र दोनों जगहों पर शासन करने का मौका दिया जाए। दिग्गजों को मौका, बागियों पर भी दांव… बीजेपी की पहली लिस्ट से मिले बड़े संकेत पढ़ें पूरी खबर…