Arvind kejriwal Supporters In IPL Match: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस समय तिहाड़ जेल में है। ऐसे में उनके समर्थक हर जगह उनके समर्थन में नारेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन अब तो हद ही हो गई। दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स का अरुण जेटली स्टेडियम में मैच चल रहा था। इसमें केजरीवाल के समर्थन में जमकर नारेबाजी की गई। पुलिस ने मामले पर एक्शन लेते हुए आप के कई समर्थकों को हिरासत में लिया।

आम आदमी पार्टी ने एक्स अकाउंट पर आप के समर्थकों के एक ग्रुप का वीडियो पोस्ट किया है। इसमें केजरीवाल के समर्थन में नारेबाजी करते हुए देखा जा सकता है। साथ ही, भारत माता की जय के नारे भी सुनाई दे रहे हैं। इस वीडियो में सभी समर्थक टी-शर्ट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं, जिस पर अरविंद केजरीवाल को सलाखों के पीछे दिखाया गया है और उस टी-शर्ट पर लिखा है कि जेल का जवाब वोट से।

सीएम केजरीवाल के समर्थन में नारेबाजी

आम आदमी पार्टी ने एक बयान में कहा कि पार्टी की स्टूडेंट यूनियन CYSS ने आईपीएल मैच के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री की अवैध गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। मैच के बाद दिल्ली पुलिस ने कहा कि हमारे कर्मचारी स्टेडियम में अलग-अलग जगहों पर तैनात थे। हमने उपद्रव पैदा करने के आरोप में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि कानूनी औपचारिकता के बाद उन सभी को छोड़ दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि हम सभी दर्शकों से खेल का आनंद लेने और स्टेडियम में ऐसी गतिविधियों से बचने की सलाह देते हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने सीएम की अंतरिम जमानत याचिका पर कोई आदेश नहीं दिया

सुप्रीम कोर्ट ने मुख्यमंत्री की अंतरिम जमानत अर्जी पर कोई आदेश नहीं दिया। बेंच बिना फैसला दिए ही उठ गई। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि अगर वह अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत को मंजूरी देती है, तो वह नहीं चाहता कि वह दिल्ली के सीएम के रूप में कोई आधिकारिक काम करें। चुनाव प्रचार के लिए केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर दलीलें सुनते हुए पीठ ने मुख्यमंत्री की तरफ से पेश हुए वकील अभिषेक मनु सिंघवी से कहा कि केजरीवाल आधिकारिक कर्तव्यों का पालन नहीं कर सकते क्योंकि शीर्ष अदालत सरकार के कामकाज में बिल्कुल भी हस्तक्षेप नहीं चाहती है। वहीं, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 20 मई तक बढ़ा दी है।