केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश के खिलाफ आम आदमी पार्टी केंद्र ने रविवार को रामलीला मैदान में महारैली का आयोजन किया। रैली को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह सिर्फ दिल्ली के साथ नहीं हुआ है, ऐसा ही अध्यादेश दूसरे राज्यों के लिए भी लाया जाएगा।
ये केवल दिल्ली के लोगों के साथ नहीं हुआ है- सीएम केजरीवाल
सीएम केजरीवाल ने कहा, “मैं पूरे देश के लोगों को बोलना चाहता हूं ये मत सोचना ये केवल दिल्ली के लोगों के साथ हुआ है। मुझे अंदर से पता चला है ये मोदी जी का पहला वार है। ऐसा ही अध्यादेश और राज्यों के लिए लाया जाएगा। इसे अभी रोकना पड़ेगा।”
महा रैली में आप संयोजक ने कहा, “2015 में दिल्ली ने सभी 7 सीटें भाजपा को दी, मोदी जी को पीएम बनाया और कहा आप देश संभालो। वहीं, दिल्ली में 70 में 3 सीट भाजपा को दी 67 सीट AAP को दी और कहा केजरीवाल जी आप दिल्ली संभालों। दिल्लीवालों ने भाजपा के लोगों को आंखे लाल कर देखा और बोला आप देश संभालो खबरदार अगर दिल्ली की तरफ आंख उठा कर देखे तो।”
हमारे पास 100 सिसोदिया और सत्येंद्र जैन हैं- आप संयोजक
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, “उन्होंने मनीष सिसोदिया को जेल में डाल दिया, सत्येंद्र जैन को जेल में डाल दिया। हमारे पास एक मनीष सिसोदिया नहीं है, हमारे पास 100 मनीष सिसोदिया हैं। हमारे पास एक सत्येंद्र जैन नहीं है, हमारे पास 100 सत्येंद्र जैन हैं। आप एक को जेल में डालोगे तो दूसरा काम करने आ जाएगा लेकिन दिल्ली में विकास के काम नहीं रुकेंगे।”
मोदी जी ने अपने दोस्त को पूरा रेवड़ा ही दे दिया
सीएम केजरीवाल ने रामलीला मैदान में कहा, “पीएम मोदी देश की चिंता नहीं कर सकते लेकिन वह रोज जागते हैं और दिल्ली में जो काम हो रहे हैं, उन्हें रोक देते हैं।” मुख्यमंत्री ने कहा, “मैंने मुफ़्त बिजली दी तो मोदी जी कहते हैं कि फ्री रेवड़ी बांट रहा है। मोदी जी, आपने तो पूरा देश और केंद्र सरकार ही अपने दोस्त को उठा कर दे दी। मैंने तो ग़रीब के हाथ में 4 रेवड़ी ही रखी थी, आपने तो अपने दोस्त को पूरा रेवड़ा ही दे दिया।”
आप नेता ने कहा, “मैं चैलेंज करता हूं कि मोदी जी के 21 साल उठाकर देख लो और मेरे 8 साल। उन्होंने पूरी पावर के साथ इतने काम नहीं किए, जीतने मैंने रुकावटों के बाद 8 साल में कर दिए अपना काम तो होता नहीं, जो कर रहा हो वो रोकने में लगे रहते हैं।
चौथी पास राजा से देश नहीं संभल रहा- सीएम केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा, “चौथी पास राजा को समझ ही नहीं आ रहा देश कैसे संभालें। एक दिन कहते हैं 2000 रुपए का नोट आएगा, दूसरे दिन कहते हैं ₹2000 का Note जाएगा। कोई समझदार प्रधानमंत्री होता तो ये तो समझ लेता कि नोट आएगा कि जाएगा।” उन्होंने कहा, “जब PM Modi कहते हैं कि मैं Supreme Court के फैसले को नहीं मानता तो इसे ही हिटलरशाही कहते हैं।”
दिल्ली के सीएम ने कहा, “मोदी जी का काला अध्यादेश कहता है मैं जनतंत्र को नहीं मानता, अब दिल्ली के अंदर तानाशाही चलेगी। अब जनता Supreme नहीं, LG सुप्रीम है। पहली बार ऐसा प्रधानमंत्री आया, जो Supreme Court को नहीं मानता।”