आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच बयानों का दौर जारी है। पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक में भी आप प्रमुख अरविंद केजरावील और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच तनाव जैसा माहौल देखने को मिला। इस बीच, अब आप प्रवक्ता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कांग्रेस को निशाने पर लिया है। उन्होंने राहुल गांधी के एक बयान को लेकर तंज कसते हुए कहा कि मोहब्बत की दुकान चला रहे हैं, तो आपको बड़ा दिल भी दिखाना होगा।
राहुल गांधी कई मौकों पर दावा कर चुके हैं कि नफरत के बाजार में कांग्रेस मोहब्बत की दुकान चला रही है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी की जोरदार जीत के बाद भी उन्होंने कहा था कि मोहब्बत की दुकान खुल गई है। उनके इसी बयान को लेकर सौरभ भारद्वाज ने उन्हें निशाने पर लिया है और कहा, “मैंने अक्सर देखा है कि राहुल गांधी प्यार और मोहब्बत अपनी बातों में अक्सर लाते हैं और कहते हैं कि भाजपा नफरत फैलाती है और कांग्रेस मोहब्बत फैलाती है। मोहब्बत की दुकान चला रहे हैं नफरत के बाजार में।”
उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि तो मोहब्बत की दुकान में वो मोहब्बत किस-किस के लिए है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ये तो दुकानदार नहीं तय करेगा, जो ग्राहक आएगा वो मोहब्बत खरीद सकता है। तो जो कहा है उसको करके भी दिखाना पड़ेगा।
सौरभ भारद्वाज ने कहा, “अभी तो आप (कांग्रेस) सत्ता में नहीं हैं, लोग आपका आंकलन कर रहे हैं। आपके पास सत्ता नहीं है, क्या आप अपने अहम में हैं, अगर सत्ता में आ जाएंगे तो आपका अहम कहीं ज्यादा ना बढ़ जाए। तो आपको संतुलित होना पड़ेगा। अपनी दुकान के अंदर दिखाना पड़ेगा कि आप मोहब्बत बेच रहे हैं।”
उन्होंने यह भी कहा, “मैं तो कह रहा हूं कि हर विपक्षी दल मोहब्बत की दुकान पर आएगा और कहेगा लाइए मोहब्बत दीजिए और आप कहेंगे कि हमारे पास मोहब्बत नहीं है तो लोग कहेंगे कि दुकान में माल नहीं है। आपको मोहब्बत देनी पडे़गी क्योंकि आपने खोली है वो दुकान। आपने कहा है बार-बार, नफरत के शहर में मोहब्बत की दुकान, नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान पर बैठे हैं। बड़ा दिल आपको दिखाना पड़ेगा। इसमें कोई छोटी बात नहीं है। बड़ा दिल दिखाना पड़ेगा।”