Aam Aadmi Party (AAP) साल 2022 में होने वाले UP Assembly Polls में ताल ठोंकेगी। मंगलवार को यह ऐलान खुद पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया। उन्होंने कहा- गंदी राजनीति और भ्रष्ट नेताओं की वजह से यूपी का विकास पीछे रह गया है।

बकौल केजरीवाल, “उत्तर प्रदेश को गंदी राजनीति और भ्रष्ठ नेताओं ने विकास से दूर रखा। इसलिए दिल्ली में जो सुविधाएं लोगों को मिल रही है, वो UP में अभी तक नही मिली। आज UP में सही और साफ नियत वाली राजनीति की कमी है। ये केवल आम आदमी पार्टी दे सकती है।”

आप संयोजक के मुताबिक, “उत्तर प्रदेश में राजनीतिक पार्टियों ने लोगों की पीठ में छुरा घोंपा है। राज्य की राजनीति में ईमानदारी की कमी है।”

उन्होंने बताया, “उत्तर प्रदेश में हर पार्टी की सरकार आई लेकिन अपने घर भरने के सिवा किसी ने यूपी के​ लिए कुछ नहीं किया। आज छोटी-छोटी सुविधाओं के लिए यूपी के लोगों को दिल्ली क्यों आना पड़ता है?”

आप संयोजक ने सवाल किया कि उत्तर प्रदेश के लोगों को स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए दिल्ली का रुख क्यों करना पड़ता है? और कहा कि ‘मोहल्ला क्लीनिक’, मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य केन्द्रों की सुविधा राज्य में भी मुहैया कराई जा सकती है।