आम आदमी पार्टी ने दिल्ली चुनाव से पहले ‘रेवड़ी पर चर्चा’ अभियान शुरू किया। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अगले साल फरवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को ‘रेवड़ी पर चर्चा’ अभियान शुरू किया। केजरीवाल ने अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि पार्टी के जिला और बूथ स्तर के पदाधिकारी मतदाताओं तक पहुंचेंगे और ‘आप’ सरकार द्वारा दी जा रही मुफ्त सुविधाओं (रेवड़ियों) के बारे में पर्चे बांटेंगे।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमारे कार्यकर्ता पूरी दिल्ली में 65,000 सभाएं करेंगे ताकि लोगों को यह समझाया जा सके कि इन मुफ्त सुविधाओं का क्या मतलब है और कैसे केवल AAP ही इन्हें प्रदान कर सकती है।’’ उन्होंने कहा कि सरकार बिजली, पानी, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, महिलाओं के लिए बस यात्रा और बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा की सुविधा मुफ्त प्रदान कर रही है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में महिलाओं के लिए एक और ‘रेवड़ी’ – 1,000 रुपये मासिक सहायता जल्द ही शुरू की जाएगी।’’
अरविंद केजरीवाल ने कहा, “दिल्लीवाले फिर केजरीवाल लायेंगे। अब बीजेपी वाले कह रहे हैं कि हमें वोट दे दो, जो काम अरविंद केजरीवाल करा रहे हैं, हम भी वही करेंगे, जब वही काम कराओगे तो दिल्ली वाले केजरीवाल को ही लेकर आयेंगे, Duplicate क्यों लायेंगे। सवाल ये है कि ये लोग गुजरात और उत्तर प्रदेश में लोगों को मुफ़्त बिजली क्यों नहीं दे रहे हैं? अगर BJP दिल्ली में आ गई तो आपको मिलने वाली सभी सुविधाएं बंद कर देंगे।”
AAP का आरोप- बीजेपी दिल्ली में सभी मुफ्त सुविधाएं बंद करना चाहती
आप संयोजक ने आरोप लगाया कि बीजेपी दिल्ली में सभी मुफ्त सुविधाएं बंद करना चाहती है। केजरीवाल ने कहा, ‘‘भाजपा 20 राज्यों में सत्ता में है और एक भी राज्य में वह मुफ्त रेवड़ी नहीं देती और ऐसा इसलिए है क्योंकि उनका ऐसा करने का इरादा ही नहीं है। केवल आप ही जानती है कि ये सुविधाएं कैसे दी जानी हैं।’’
दिल्ली सरकार के हलफनामे से संतुष्ट नहीं सुप्रीम कोर्ट, GRAP-4 को लेकर उठाए सवाल
केजरीवाल ने कहा कि आप कार्यकर्ता मतदाताओं से पूछेंगे कि पिछले 10 साल में भाजपा ने दिल्ली के लिए क्या किया क्योंकि ‘‘राष्ट्रीय राजधानी एक आधा राज्य है और केंद्र सरकार के पास भी उतनी ही शक्तियां हैं जितनी हमारे पास हैं। पूर्व सीएम ने आरोप लगाया कि पिछले एक दशक में भाजपा ने आप सरकार के विकास कार्यों को रोकने का ही काम किया है।
दिल्ली की जनता मुफ़्त की 6 रेवड़ियों की रक्षा करेगी- केजरीवाल
पूर्व सीएम ने कहा, “दिल्ली की जनता मुफ़्त की 6 रेवड़ियों की रक्षा करेगी। वो हैं- 24 घंटे मुफ़्त बिजली, मुफ़्त पानी, अच्छी और शानदार मुफ़्त शिक्षा, शानदार मोहल्ला क्लीनिक और सरकारी अस्पताल, महिलाओं को मुफ़्त बस यात्रा और बुजुर्गों को मुफ़्त तीर्थ यात्रा। अब अगर बीजेपी दिल्ली में आ जाती है तो वह जनता को मिलने वाली यह 6 रेवड़ियां बंद कर देगी और दिल्ली फिर से पुराने दौर में चली जाएगी।”
(इनपुट-भाषा)