Delhi Vidhan Sabha Chunav: दिल्ली विधानसभा चुनाव का प्रचार खत्म होने में एक ही दिन का समय बाकी है। सियासी दलों का चुनाव प्रचार अभियान तेजी से जारी है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आज हौज काजी चौक में विशाल जनसभा को संबोधित किया। यहां पर उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर जुबानी हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि आम आदमी पार्टी वैगनआर में आई और सीधे ‘शीश महल’ चली गई।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल वैगनआर में आए, स्वेटर पहनने और खंभे पर चढ़ गए। फिर खंभे से उतरे और सीधा शीश महल में चले गए।’ अपने संबोधन के दौरान राहुल गांधी ने अपने हाथ में एक बोतल पकड़ी और उसमें भरे गंदे पानी की ओर इशारा करते हुए कहा कि यह वही पानी है जिसे दिल्ली के लोग पी रहे हैं। उन्होंने केजरीवाल के वादों का मजाक उड़ाते हुए कहा कि इस पानी से बदबू आ रही है, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने वादा किया था कि पांच साल के भीतर वह दिल्ली के पानी को साफ करेंगे, यमुना में नहाएंगे और इसका पानी पीएंगे।

राहुल गांधी ने केजरीवाल से एक गिलास पानी पीने की अपील की

राहुल गांधी ने कहा, ‘केजरीवाल जी, दिल्ली का पानी पी लीजिए। एक गिलास पी लीजिए। देखते हैं क्या होता है। हम अस्पताल में आपसे मिलेंगे।’ उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली में शराब घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाते हुए कहा कि लोगों से करोड़ों रुपये चुराए गए और मनीष सिसोदिया ने इसमें उनकी मदद की। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि AAP और BJP ने जनता को सिर्फ झूठे सपने दिखाए और संविधान पर हमला किया। राहुल गांधी ने कहा कि जैसे नरेंद्र मोदी झूठे वादे करते हैं, वैसे ही केजरीवाल भी झूठे वादे करते हैं। जब भी आपको इनकी जरूरत होगी, ये आपके पास नहीं आएंगे और ये बात पूरी दुनिया जानती है।

ECI ने AAP चीफ के दावों का दिया जवाब

बेरोजगारी से लोगों को नहीं मिली राहत- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि कुछ समय पहले मुझे रेलवे स्टेशन पर एक युवा मिला। मैंने पूछा कि क्या करते हो, कहां तक पढ़ाई की है? उसने बताया कि मैंने सिविल इंजीनियरिंग की है, लेकिन नौकरी नहीं मिली, इसलिए कुली का काम कर रहा हूं। हिंदुस्तान में ऐसे लाखों युवा हैं, जो अच्छी-खासी पढ़ाई कर मजदूरी कर रहे हैं। देश में एक तरफ अरबपतियों की शादी में करोड़ों रुपए खर्च हो रहा है, जबकि दूसरी तरफ महंगाई, बेरोजगारी, दुख और दर्द है।  तेलंगाना की आबादी में पिछड़ी जातियों का हिस्सा सबसे ज्यादा पढ़ें पूरी खबर…