कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने राष्ट्र के नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि संबोधन में पीएम मोदी ने ये नहीं बताया कि टीका कब आएगा। कांग्रेस प्रवक्ता ने टीवी चैनल आजतक के डिबेट शो ‘हल्ला बोल’ में ये बात कही। हालांकि उनके इस सवाल पर एंकर ने पूछा लिया कि वो ही बता दें कि वैक्सीन कब आएगी। दरअसल डिबेट का संचालन कर रहे रोहित सरदाता ने उनपर तंज कसते हुए पूछा था कि राहुल गांधी चीन की तारीख पूछ रहे थे मगर पीएम ने सिर्फ कोरोना पर बात की।
जवाब में कांग्रेस प्रवक्ता ने पीएम द्वारा संत कबीर दास के दोहे का जिक्र किया। बकौल गौरव वल्लभ कबीर दास के दोहे ‘कहत सुनत सब दिन गए, उरझि न सुरझ्या मन, कही कबीर चेत्या नहीं, अजहूं सो पहला दिन’ मतलब कहने सुनने में सब दिन चले गए। हमारा मन अभी तक नहीं सुलझा। आज भी हम वहीं खड़े थे जिस दिन हमने लॉकडाउन लगाया था।
PM Modi Speech Today Live Updates
गौरव वल्लभ ने पीएम मोदी के भाषण पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने भारत में कोरोना की स्थिति की अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस, ब्रिटेन से तुलना की। मगर इन देशों में टेस्टिंग की संख्या भारत से करीब पांच गुना ज्यादा है। पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, मलेशिया, श्रीलंका जैसे देशों में कोरोना के कारण हुई मौतें भारत से एक चौथाई से भी कम है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि पीएम मोदी कोरोना काल में खत्म हुई नौकरियों पर बात नहीं की। उन्होंने देश को ये नहीं बताया कि भारत में कोरोना का टीका कब आएगा। भारत में आज हर कोई यही पूछ रहा है कि इस बीमारी से कब छुटकारा मिलेगा। कोरोना का टीका कब आएगा।
क्या प्रधानमंत्री के सम्बोधन में देश के लिए नहीं थी कोई बड़ी बात ? क्या कहा कांग्रेस प्रवक्ता @GouravVallabh ने, यहाँ सुनिए #हल्ला_बोल Live: https://t.co/fOz5QPkk43 @sardanarohit#NarendraModi pic.twitter.com/vnusFuDu6h
— AajTak (@aajtak) October 20, 2020
इसी बीच न्यूज एंकर रोहित सरदाना ने कांग्रेस प्रवक्ता को बीच में रोकते हुए पूछा कि वो ही बता दें कि टीका कब आएगा। सरदाना ने पूछा, ‘आपको पता है कोरोना का टीका कब आएगा?’ गौरव वल्लभ ने कहा कि अगर वो पीएम के पद होते और वैक्सीन की जानकारी नहीं होते तो इवेंट बनाने के लिए राष्ट्र के नाम संदेश नहीं देते।