मोदी सरकार के नए कृषि क़ानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन पिछले 7 महीने से भी ज्यादा समय से जारी है। किसान कृषि क़ानूनों को रद्द करने और एमएसपी पर कानून बनाने की मांग कर रहे हैं और दिल्ली से सटी सिंघु, टीकरी, शाहजहांपुर और यूपी बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं।
किसान आंदोलन पर न्यूज़ चैनल ‘आजतक’ के शो ‘हल्ला बोल’ पर चर्चा हो रही थी। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवक्ता संबित पात्रा और भारतीय किसान यूनियन (BKU) नेता राकेश टिकैत के बीच जमकर बहस देखने को मिली/ इस दौरान टिकैत ने संबित पात्रा को ‘भट्ठे का मुंशी’ कहकर बुलाया। टिकैत ने कहा “हमारी बात भारत सरकार से हो रही है। ये तो एक पार्टी के प्रवक्ता हैं। भारत सरकार नहीं है न ही कोई मंत्री हैं।”
टिकैत ने कहा “हम मंत्रियों से बात करेंगे ये बीच मैं क्यों आते हैं? कौन हैं ये? हम इनसे क्यों बात करें? मोदी सरकार है इनकी पार्टी की सरकार नहीं है।” इसपर पात्रा ने बोलना चाहा तो किसान नेता ने कहा “अरे रुक जाओ भाई, तुम्हें बीमारी है बीच में बोलने की।”
टिकैत ने कहा कि इनको कही कुछ बोलने नहीं मिलता तो यहां चैनल पर बात कहते हैं। ये जैसे भट्ठे पर मुंशी होते हैं ना ये वही हैं। इनकी कोई सरकार नहीं है मोदी सरकार है, वो जवाब दे देगी। उनके मंत्री जवाब दे देंगे, नरेंद्र सिंह तोमर से बात कर लेंगे। अप जब चुनाव में जाएंगे तो जनता जवाब दे देगी।
इसपर एंकर अंजाना ओम कश्यप ने कहा “अरे ये भाजपा के प्रवक्ता हैं। तो यही जवाब देंगे ना।” इसपर टिकैत ने कहा “जो विभाग इनको दिया है। वो तो इन्होंने बेच दिया। तेल कंपनी बेच दी, एक और विभाग दे दो उनको भी बेच देंगे। आधा देश बेच देंगे अगले 3 साल में, जनता को इनके खिलाफ खड़ा होना पड़ेगा।”
बता दें मीडिया से बात करते हुए टिकैत ने कहा है कि यूपी समेत अन्य राज्यों में भी एक अगस्त से प्रदेश में बड़ा आंदोलन होगा। वहीं, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बातचीत के प्रस्ताव पर राकेश टिकैत ने दो टूक कहा है कि कृषि मंत्री फिर से बातचीत के लिए शर्तें लगा रहे हैं, जो संयुक्त किसान मोर्चा समेत अन्य किसान संगठनों को मंजूर नहीं है।
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के दामों में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन किया।