समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक सवाल के जवाब में कहा है कि उन्होंने अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में रणनीति बनाने के लिए प्रशांत किशोर से कोई बात नहीं की है। साथ ही इस मामले में अभी तक कोई फैसला भी नहीं लिया है। अखिलेश यादव ने कहा कि पिछले चुनाव में प्रशांत किशोर कांग्रेस के साथ थे और हमारा कांग्रेस से गठबंधन था। इस पर आज तक के कार्यक्रम में एंकर ने कहा कि मतलब आपका प्रशांत किशोर के साथ अनुभव अच्छा नहीं रहा है। आपने और कांग्रेस ने उनका रिकॉर्ड खराब कर दिया था। इसके बाद अखिलेश यादव इस पर कुछ और अधिक नहीं बोले।

अखिलेश यादव ने कहा कि योगी सरकार क्या कर रही है मुझे समझ नहीं आ रहा है। जो काम मेरी सरकार ने 2012 से 2017 के बीच किए थे उन्हीं का उद्घाटन कर क्रेडिट ले रही है। यादव कहने लगे कि अगर उनकी सरकार अगले साल बनती है तो वे सड़क बनाने, कानून व्यवस्था सही करने और लैपटॉप बांटने जैसे कामों को जारी रखेंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी सरकार के दौरान जो काम हुआ उसी का लाभ योगी सरकार आज उठा रही है।

अखिलेश यादव ने कहा कि हम किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए मंडियां बनाना चाहते थे जबकि बीजेपी वाले काले कानून लाए। बीजेपी जो यह कहती है कि किसानों को फसल का दाम मिल रहा है ये जमीन पर नहीं है। सरकार ने किसानों की आय तो बढ़ायी नहीं बल्कि बकाया दिया नहीं और बिजली के दाम बढ़ा रही है।


अखिलेश यादव कहने लगे कि आज बीजेपी खुद माफियाओं की पार्टी बन गयी है। किस तरह से चुनाव के दौरान महिला कार्यकर्ताओं की साड़ी खींची गयी। अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने जिस बुलडोजर वाली संस्कृति को जन्म दिया है। कल को सरकार बदली तो उनकी भी ऐसी किसी संपत्ति को बुलडोजर से गिराया जा सकता है।

अखिलेश यादव ने पूछा कि लॉकडाउन के दौरान यूपी सरकार ने प्रवासियों की क्या मदद की। पैदल चलते चलते लोगों की जान चली गई। पूर्व सीएम ने कहा कि लोगों ने देखा है कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान यूपी में स्वास्थ्य सुविधाओं की क्या हालत थी।

अखिलेश यादव ने कहा कि जनता ने तय कर लिया है कि आगामी चुनाव में वह भारतीय जनता पार्टी को सबक सिखायेगी।