राजस्थान में सियासी खींचातान जारी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को कहा कि जल्द ही विधानसभा सत्र बुलाया जाएगा। उन्होंने उनके पास बहुमत होने का भरोसा भी जताया। वहीं फ्लोर टेस्ट को लेकर कांग्रेस बंटी हुई नजर आ रही है। फ्लोर टेस्ट को लेकर कांग्रेस के अंदर दो तरह के विचार हैं।

एक वर्ग तत्काल विश्वासमत के लिए जाने का सुझाव दे रहा है, जबकि दूसरा वर्ग अदालत की कार्यवाही पूरी होने तक इंतजार करने को कह रहा है। इस दौरान टीवी चैनलों पर भी सियासी ड्रामों  को लेकर बहस का दौर जारी है। एक टीवी चैनल पर बहस के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा और बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के बीच जमकर तीखी बहस हुई। संबित पात्रा ने वीडियो शेयर किया तो सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ही ट्रोल करने लगे।

दरअसल बहस के दौरान पवन खेड़ा ने कहा इस बार माफ कीजिएगा संबित पात्रा जी अमित शाह जी को ससम्मान कह रहा हूं। नानी याद दिला देंगे। इस पर संबित पात्रा ने कहा नानी हम अभी याद दिलाते हैं। इसके बाद संबित पात्रा ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी का नाम लेते हुए उनपर बरस पड़े। मैं पूरा इतिहास लेकर बैठा हूं।

उन्होंने सोनिया गांधी को एंटोनिया माइनो के नाम से बुलाया और सोनिया गांधी की मां का भी नाम लिया। उन्होंने कहा आज मुझपर एफआईआर हो जाएगी। संबित पात्रा ने बहस की  यह क्लिप सोशल मीडिया पर डाली है। उन्होंने  इस वीडियो का कैप्शन लिखा है, नानी याद दिलाया #KaiyaMaino। संबित पात्रा के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

@abemats2000 ने लिखा है, नानी, दादी, बीवी, बीवी का भाई, खुद के मां बाप सब याद दिलया सबको। रिश्तेदारों को कोई जानना नहीं चाहता है। हम जो जानना चाहते हैं, वह यह है कि चीन अभी भी भारतीय क्षेत्र में क्यों है, महामारी बेकाबू क्यों है। मंत्री इतने लंबे समय से क्वारंटीन में क्यों हैं। अर्थव्यवस्था का क्या हुआ? @NehaTheTweeterने लिखा है ,और परिवार के सदस्यों का नाम बहस में कैसे योगदान देता है? और, आप उनके नामों को ऐसे पुकारते हैं जैसे कि वे शर्मिंदा हैं? ऐसा लगता है कि बीजेपी के पास परिवार के खिलाफ व्यक्तिगत प्रतिशोध है और पार्टी के लिए नहीं।