आज तक पर इंटरव्यू के दौरान जब एंकर ने किसान नेता राकेश टिकैत से पूछा कि आप के पास कितनी प्रॉपर्टी है? टिकैत ने कहा कि अगर प्रॉपर्टी है तो गलत क्या है? पूरे देश के किसानों की जमीन मेरी है। टिकैत ने कहा कि मुझे नहीं पता कि मेरे पास कितनी प्रॉपर्टी है। बार-बार सवाल पूछे जाने पर टिकैत गोलमोल जवाब देने लगे।

इंटरव्यू में जब एंकर ने पूछा कि नरेंद्र मोदी आपको कैसे नेता लगते हैं? इस पर टिकैत ने कहा कि मोदी जी बोलते ज्यादा हैं, जो काम बोलते हैं वह करते नहीं हैं। मोदी जी के अधिकारी उनको गलत दस्तावेज देते हैं। खबर आ रही है कि बीजेपी में तोड़फोड़ हो रही है।

एंकर ने पूछा कि सरकार का कहना है कि कानून से छोटे किसानों को फायदा होगा? इस पर टिकैत ने कहा कि हम भी तो यही कह रहे हैं MSP का कानून आ जाएगा तो इससे गरीब किसान, छोटे किसान को भी MSP मिलेगी। एंकर ने पूछा, ‘प्रधानमंत्री ने कहा कि हम एक ऑप्शन दे रहे हैं पुरानी व्यवस्था रहेगी?’ टिकैत ने कहा कि गोदाम पहले ही बन गए कानून बाद में आया, यह तो व्यापारियों को फायदा पहुंचाने के लिए है।


इंटरव्यू में टिकैत ने कहा कि सरकार किसानों की कोई एडवाइजरी बॉडी नहीं है। टिकैत ने कहा कि पीएम को अभी बीच में नहीं आना चाहिए। पहले मंत्रियों की कमेटी-किसानों का समझौता हो जाए फिर प्रधानमंत्री आएं। अगर प्रधानमंत्री ने आकर कहा कि बिल वापसी नहीं होगी तो ऐसे थोड़ी ना है किसान मान जाएंगे। राकेश टिकैत ने कहा कि मोदी जी ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए किसानों के लिए जो सिफारिश की थी उसी को पूरा कर दें।

सरकार किसी भी नेता को पूरी ताकत के किसानों के साथ बातचीत के लिए भेजे तो बात करेंगे। हम सरकार से बात करते हैं पार्टी से नहीं करते। राकेश टिकैत ने कहा कि हमने रास्ता नहीं रोका हुआ, पुलिस ने रोका है। टिकैत ने कहा कि हमारे लिए ये अहंकार की लड़ाई नहीं है। हम तो खेत में काम करने वाले लोग हैं हमको क्या अहंकार?