आज तक पर डिबेट के दौरान एंकर अंजना ओम कश्यप बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया से पूछने लगीं कि सोशल मीडिया के जरिए भले ही अफवाहें फैलाई गई हों लेकिन आपकी सरकार का काम इन अफवाहों को गांव में फैलने से रोकना भी तो था? इसका जवाब देते हुए बीजेपी के गौरव भाटिया कहने लगे कि सपा प्रवक्ता को पहले जीरो की समझ बना लेनी चाहिए। बजट 3300 करोड़ का नहीं 33 हजार करोड़ का था। जो टीके अब तक मुफ्त लगाए गए हैं वो उसी बजट से लगाए गए हैं।

गौरव भाटिया कहने लगे कि अखिलेश यादव तो ये देखते हैं कि अल्लाह का नाम लिया कि नहीं लिया टीके से पहले। सपा नेता मजहबी बयान दिए जा रहे हैं। कांग्रेस के लोग लोगों से अपील नहीं कर रहे हैं बल्कि राजस्थान में टीके की बर्बादी हो रही है। इस पर सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया कहने लगे कि हुजूर बहुत देर कर दी आप लोगों ने वैक्सीन मंगाते-मंगाते। गौरव भाटिया कहने लगे कि आप वैक्सीन में भी अल्लाह ही खोजते रहे। सपा प्रवक्ता कहने लगे कि ईश्वर अल्लाह तेरो नाम, सब एक ही है। गौरव भाटिया कहने लगे कि देखो जनरेटर चल गया अब नहीं रुकेगा।

बता दें कि आज केंद्र सरकार ने कहा कि कोविड-19 रोधी टीकाकरण का बड़ा लक्ष्य प्राप्त करने के लिये भारत को समय हासिल करना होगा। सरकार ने कहा कि यदि कोविड-19 की रोकथाम के उपायों, कोविड उपयुक्त व्यवहार या टीकाकरण में ढिलाई बरती गई तो मामले एक बार फिर बढ़ सकते हैं।


सरकार ने कहा, ‘‘भारत बायोटेक के टीके ‘कोवैक्सीन’ को मान्यता दिलाने के लिये विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के साथ आंकड़े साझा किए जा रहे हैं और हम इसे जल्द से जल्द हासिल करना चाहते हैं।’ उसने कहा कि कोविड-19 रोधी टीके की कम से कम एक खुराक ले चुके लोगों की संख्या के लिहाज से भारत ने अमेरिका को पीछे छोड़ दिया है।

सरकार ने कहा कि सात मई को संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आने के बाद से नए मामलों में करीब 68 प्रतिशत की कमी आयी है। उसने कहा कि दस मई को कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या चरम पर पहुंचने के बाद से अब तक इनकी तादाद में 21 लाख से अधिक की कमी दर्ज की गयी है।

सरकार ने कहा कि फिलहाल देश के 377 जिलों में कोविड-19 की संक्रमण दर पांच प्रतिशत से कम है। उसने कहा कि अब तक 60 वर्ष से अधिक आयु की करीब 43 प्रतिशत आबादी और 45 साल से ज्यादा उम्र की 37 प्रतिशत आबादी को कोविड-19 रोधी टीके लगाए जा चुके हैं।