आज तक पर डिबेट के दौरान AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी बीजेपी प्रवक्ता शहनवाज हुसैन से कहने लगे कि आप क्या कहना चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी देश से बड़े हैं। नरेंद्र मोदी देश के सामने एक जर्रे के बराबर भी नहीं हैं। लोगों की जान जा रही है तो उसके लिए नरेंद्र मोदी सरकार जिम्मेदार है। आज बच्चे यतीम हो रहे हैं, मांएं अपने बच्चों को खो रही हैं तो इसके लिए पीएम मोदी जिम्मेदार हैं।

ओवैसी ने कहा कि सबको मालूम था कि कोरोना की दूसरी लहर आएगी लेकिन नरेंद्र मोदी तैयारी करने की जगह बाजा बजा रहे थे। डिबेट में अंजना ओम कश्यप ओवैसी से पूछने लगी कि क्या सिर्फ बीजेपी बंगाल चुनाव लड़ रही थी, आपकी पार्टी भी तो चुनाव लड़ रही थी? ओवैसी कहने लगे कि आप लोग भी चुनाव कवरेज करने के लिए गए थे। ओवैसी पूछने लगे कि ऐसा क्यों हो रहा कि राज्यों को दुनिया से वैक्सीन मंगानी पड़ रही है? ये काम केंद्र क्यों नहीं कर रहा है? ओवैसी ने बीजेपी के शहनवाज हुसैन से पूछा कि आपको अगर गाय -भैंस खरीदनी है तो पूरा गांव जाकर खरीदेगा या कुछ लोग जाकर खरीदेंगे। दूध की जरूरत पड़ेगी तो भीख मांगेंगे या कहेंगे अपनी औलाद पैदा करो?

मालूम हो कि आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास कोविड-19 रोधी टीके की 1.82 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध हैं तथा अगले तीन दिन में उन्हें लगभग पांच लाख खुराक और उपलब्ध कराई जाएंगी।

केंद्र सरकार ने राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को नि:शुल्क और राज्यों द्वारा सीधे खरीद श्रेणी के तहत अब तक 22.77 करोड़ से अधिक खुराक मुहैया कराई हैं। मंत्रालय ने कहा कि शनिवार सुबह आठ बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार इनमें से 20,80,09,397 खुराक इस्तेमाल की जा चुकी हैं जिनमें बेकार हुईं खुराक भी शामिल हैं।

इसने कहा, ‘‘राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के पास कोविड रोधी टीके की अब भी 1.82 करोड़ (1,82,21,403) से अधिक खुराक उपलब्ध हैं। इसके साथ ही उन्हें अगले तीन दिन में 4,86,180 खुराक और मिलेंगी।’’

मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को कोविड रोधी टीके नि:शुल्क उपलब्ध कराने में केंद्र उनकी मदद कर रहा है। इसने कहा कि वह राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को सीधे खरीद श्रेणी में टीका मुहैया कराने में भी सहायता कर रहा है।