आज तक पर डिबेट के दौरान एंकर ने कहा कि आपको पीएम का रोना नौटंकी लगता है? इस पर शिवसेना प्रवक्ता ने कहा कि वे बहुत बार रोते हैं। उनका स्वभाव है कि वे देश को इमोशन ब्लैकमेल करते हैं। एंकर ने शिवसेना नेता किशोर तिवारी से पूछा कि आपको क्या लगता है इस उम्र में लता मंगेशकर किसी के दबाव में आ जाएंगी? तिवारी ने कहा कि लता दीदी और सचिन का कोई अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुद्दा ये है कि सुप्रीम कोर्ट के जज दबाव में काम कर रहे हैं। कांग्रेस को शख्सियतों के ट्वीट पर शक हुआ । इसलिए उन्होंने जांच के लिए कहा कि कहीं बीजेपी की आईटी सेल ने तो नहीं कराया।
एंकर ने पूछा कि जब सेलेब्रिटी ट्वीट कर रहे थे कि बैस्ट सीएम उद्धव ठाकरे तब आप लोगों ने क्यों जांच नहीं कराई? तिवारी ने कहा कि किसान आंदोलन को लेकर ट्विटर वार का समर्थन शिवसेना नहीं करती है। एंकर ने कहा कि ये तो परम ज्ञान हो गया। इस पर शिवसेना प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी की किसान आंदोलन पर किरकिरी हुई। उससे ध्यान भटकाने के लिए ऐसा कर रही है। आज संसद में मोदी जी रो पड़े । किसान आंदोलन को बीजेपी जितनी सहजता से ले रही थी उतना सहज नहीं है।
डिबेट में एंकर ने कांग्रेस प्रवक्ता से पूछा कि दो भारत रत्न पर जांच इसलिए कि उन्होंने देश के बारे में लिखा। क्या कसूर है उनका? इस पर कांग्रेस के पवन खेड़ा ने कहा कि बीजेपी अफवाह फैला रही है कि लता मंगेशकर और सचिन तेंदुलकर पर जांच हो रही है। कहीं किसी पर कोई दबाव तो नहीं बनाया जा रहा है इसकी जांच की जा रही है। सेलेब्रिटी के ट्वीट में समानता है। जांच बीजेपी द्वारा बनाए जा रहे दबाव की हो रही है। भारत रत्न पर कोई दबाव डाले ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पवन खेड़ा ने कहा कि हमें ग्रेटा और रिहाना की जरूरत नहीं है। हमारे लिए आंदोलन चलाने के लिए महात्मा गांधी के आदर्श काफी हैं।