‘मोदी सरनेम’ टिप्पणी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के गुजरात हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली अपील पर आज सुनवाई की। कोर्ट ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष की सजा पर रोक लगा दी। सुप्रीम कोर्ट ने राहुल की सदस्यता बहाल करने का आदेश दिया है। राहुल गांधी की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि यह गैर-संज्ञेय और ज़मानती अपराध है। वहीं, शिकायतकर्ता पूर्णेश मोदी की ओर से पेश वरिष्ठ वकील महेश जेठमलानी ने तर्क दिया कि पूरा भाषण 50 मिनट से ज्यादा समय का था और चुनाव आयोग के रिकॉर्ड में भाषण के ढेर सारे सबूत और क्लिपिंग संलग्न हैं। जेठमलानी का कहना है कि राहुल गांधी ने द्वेषवश एक पूरे वर्ग को बदनाम किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मानहानि केस में राहुल गांधी को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने सजा पर रोक लगाई

ज्ञानवापी परिसर का सर्वे

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में सर्वे शुरू कर दिया है। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने गुरुवार को ASI को सर्वेक्षण करने की अनुमति दी थी। हालांकि, कोर्ट ने एएसआई को खुदाई की इजाजत नहीं दी है। एएसआई वजूखाने का सर्वे भी नहीं करेगी। हिंदू पक्ष के वकील सुधीर त्रिपाठी न बताया कि ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का वैज्ञानिक सर्वे आज सुबह 7 बजे 40 विशेषज्ञों की एक टीम द्वारा शुरू किया गया। फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की जा रही है। लंच के बाद सर्वे फिर से शुरू होगा। यह सर्वे लंबे समय तक जारी रहेगा। ज्ञानवापी सर्वे से जुड़े पल-पल के अपडेट यहां पढ़ें।

Gyanvapi ASI Survey Live: शाम 7 बजे तक होगा ASI सर्वे, मुस्लिम पक्ष ने किया बायकॉट, थोड़ी देर में सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

नूंह जिले के मौजूदा हालात पर SP वरुण सिंगला ने बताया कि हरियाणा के पानीपत में कुछ अज्ञात लोगों ने एक दुकान में कथित तौर पर तोड़फोड़ की। अब तक 55 FIR दर्ज की गई हैं और 141 गिरफ्तारियां हुई हैं। पूछताछ और जांच चल रही है, हम लगातार सुरागों पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कल 19 लोगों को न्यायिक हिरासत में लिया गया था और बाकी रिमांड पर हैं। यह दुकान नूंह में हुई सांप्रदायिक हिंसा में मारे गए एक व्यक्ति के घर के पास है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उपद्रवियों ने बृहस्पतिवार की शाम को मांस बेचने वाली दुकान को निशाना बनाया और पास में खड़े दो वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। एक अधिकारी ने बताया कि इलाके में पुलिस तैनात कर दी गई है। नूंह हिंसा से जुड़ी पूरी खबर यहां पढ़ें।

नूंह के SP का ट्रांसफर, रोहिंग्याओं की बस्तियों पर चला बुलडोजर, हिंसा के बाद एक्शन में हरियाणा पुलिस

मणिपुर में कर्फ्यू में ढील

मणिपुर सरकार ने आम लोगों को जरूरी सामान खरीदने की सुविधा देने के लिए इंफाल ईस्ट और वेस्ट जिलों में शुक्रवार को सुबह पांच बजे से सात घंटे के लिए कर्फ्यू में ढील दी है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में हिंसा की ताजा घटनाओं के बाद प्रशासन ने बृहस्पतिवार को घोषित छूट को वापस लेते हुए एहतियात के तौर पर दोनों जिलों में पूर्ण कर्फ्यू लगा दिया था। इंफाल ईस्ट और वेस्ट के जिला मजिस्ट्रेटों द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि आम लोगों को दवाओं और खाद्य सामग्री सहित आवश्यक सामान खरीदने के लिए शुक्रवार को सुबह पांच बजे से दोपहर 12 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है। मणिपुर से जुड़ी पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Manipur: वीडियो वायरल होने से पहले डिलीट करने के लिए बनाया गया था दबाव

रुद्रप्रयाग में बारिश से तबाही

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के गौरीकुंड में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन के बाद एक दर्जन लोग लापता हो गए हैं। रुद्रप्रयाग जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, बृहस्पतिवार मध्य रात्रि गौरीकुंड से कुछ मीटर दूर डाट पुलिया में तेज बारिश के दौरान एक बरसाती नाले में आई बाढ़ और भूस्खलन के बाद तीन दूकानें बह गईं, जिससे उसमे रह रहे लोग भी लापता हो गए। घटनास्थल पर मौजूद पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि भारी बारिश के कारण बचाव और राहत कार्य में दिक्कतें आ रही हैं। उन्होंने बताया कि घटनास्थल के आसपास पहाड़ से अभी भी रुक-रुककर पत्थर गिर रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर।

Uttarakhand Weather: गौरीकुंड में भारी बारिश से तबाही, दुकानों पर गिरा पहाड़ी का मलबा, 13 लोग लापता