आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है। आप सांसद संजय सिंह ने इसे सत्य की जीत बताया है। के कविता की न्यायिक हिरासत 21 अगस्त तक बढ़ गई है। संसद का मानसून सत्र जारी है और राज्यसभा में आज जमकर हुआ है। इससे पहले वक्फ एक्ट कानून को समीक्षा के लिए जेपीसी के पास भेज दिया गया है। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला एक कमेटी का गठन करेंगे। संयुक्त किसान मोर्चा ने आज देशभर में विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है। सुप्रीम कोर्ट आज हिजाब से जुड़े एक मामले पर सुनवाई करेगा। आज की ताजा खबरों में इन सभी अहम खबरों पर हमारी नजर रहने वाली है।

Live Updates
19:09 (IST) 8 Aug 2024
आज की ताजा खबर LIVE: शरीयत से इसका कोई लेना देना नहीं’

आज की ताजा खबर LIVE: इंडियन सूफी फाउंडेशन के अध्यक्ष कशिश वारसी ने कहा कि दरगाह और मजार गरीबों को भोजन कराने के लिए हैं, न कि अपनी जेब भरने के लिए। मजारों पर कट्टरपंथियों का कब्जा है, वे अपनी जेबें भर रहे हैं। इस बिल पर अच्छी बहस होनी चाहिए और इसे पारित किया जाना चाहिए।

18:38 (IST) 8 Aug 2024
आज की ताजा खबर LIVE: कुंभराज रेलवे स्टेशन की इमारत के बरामदे का एक हिस्सा ढहा

आज की ताजा खबर LIVE: मध्यप्रदेश के गुना जिले में कुंभराज रेलवे स्टेशन की एक मंजिला इमारत के बरामदे में बृहस्पतिवार को बड़ी दरारें आ गईं और इसका एक हिस्सा ढह गया। एक अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब छह बजकर 20 मिनट पर यह घटना घटी जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि पश्चिम मध्य रेलवे (डब्ल्यूसीआर) के इस स्टेशन पर करीब 60 साल पुरानी इमारत के बरामदे का एक हिस्सा संभवतः लगातार बारिश के कारण ढह गया, जिससे वहां ट्रेन का टिकट खरीदने के लिए खड़े कुछ लोग बाल-बाल बच गए।

18:23 (IST) 8 Aug 2024
आज की ताजा खबर LIVE: धर्मेंद्र ने विनेश फोगाट को देश की बहादुर बेटी बताया

आज की ताजा खबर LIVE: अभिनेता धर्मेंद्र ने विनेश फोगाट को देश की ‘‘बहादुर बेटी’’ बताते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि वह 2024 पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक मुकाबले में पहलवान को अयोग्य ठहराए जाने के बारे में जानकर दुखी हैं। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक संदेश में धर्मेंद्र ने कहा कि वह फोगाट के स्वास्थ्य और खुशी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं, जिन्होंने बृहस्पतिवार को अपने अंतरराष्ट्रीय कुश्ती करियर को अलविदा कह दिया।

17:48 (IST) 8 Aug 2024
आज की ताजा खबर LIVE: 10 जनपथ पहुंचे उद्धव ठाकरे

आज की ताजा खबर LIVE: शिवसेना यूबीटी के चीफ उद्घव ठाकरे सोनिया गांधी से मिलने के लिए 10 जनपथ पहुंच गए हैं।

17:40 (IST) 8 Aug 2024
आज की ताजा खबर LIVE: लूणी नदी में आया पानी, लोगों ने चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया

आज की ताजा खबर LIVE: राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण एक प्रमुख नदी ‘लूणी’ के लबालब होने से स्थानीय लोगों में उत्साह है और उन्होंने नदी की पूजा कर इसकी खुशी मनाई। स्थानीय लोगों के अनुसार पांच साल में दूसरी बार है जब अजमेर से निकलने वाली नदी ने बाड़मेर में उफान दिखाया है। जैसे ही नदी में पानी आया, कई जगहों पर लोगों ने उसे चुनरी ओढ़ाकर और पूजा-अर्चना करके स्वागत किया। दूसरी ओर, जैसलमेर के सोनार किले की दीवार का एक हिस्सा पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण ढह गया है, जिससे किले में रहने वाले लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।

17:39 (IST) 8 Aug 2024
आज की ताजा खबर LIVE: बाड़मेर में युवक की पीट पीट कर हत्या, पांच आरोपी हिरासत में

आज की ताजा खबर LIVE: राजस्थान के बाड़मेर जिले के वीरम नगर में बुधवार रात एक युवक की कथित तौर पर लाठियों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में पांच लोगों को हिरासत में लिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नाजिम अली ने बृहस्पतिवार को बताया कि वीरम नगर में इमाम खान (45) का अपने पड़ोस की महिला के साथ अवैध संबंध था और बुधवार देर रात वह उससे (महिला से) मिलने घर गया था। उन्होंने बताया कि महिला के परिजनों ने उसे देख लिया था और उस पर लाठियों से हमला कर दिया जिससे उसकी (इमाम की) मौत हो गई। अली ने बताया कि इमाम के भाई ने इस संबंध में दस लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है 

17:38 (IST) 8 Aug 2024
आज की ताजा खबर LIVE: बांग्लादेश के लोगों का हित हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण- विदेश मंत्रालय

आज की ताजा खबर LIVE: बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के कार्यभार संभालने की संभावना के बीच भारत ने बृहस्पतिवार को कहा कि बांग्लादेश के लोगों का हित उसके लिए सबसे महत्वपूर्ण है। भारत ने बांग्लादेश में जल्द कानून-व्यवस्था बहाल होने की भी उम्मीद जताई।

16:04 (IST) 8 Aug 2024
आज की ताजा खबर LIVE: जेपीसी को भेजा जाएगा वक्फ एक्ट संशोधन बिल

आज की ताजा खबर LIVE: वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर लोकसभा में बोलते हुए अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “हम कहीं भाग नहीं रहे हैं। इसलिए, अगर इसे किसी समिति को भेजा जाना है, तो मैं अपनी सरकार की ओर से बोलना चाहूंगा जेपीसी का गठन किया जाए, इस विधेयक को उसके पास भेजा जाए।”

15:01 (IST) 8 Aug 2024
आज की ताजा खबर LIVE: मुसलमानों को गुमराह कर रहा है विपक्ष : किरेन रिजिजू

वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर लोकसभा में बोलते हुए अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “विपक्ष मुसलमानों को गुमराह कर रहा है। कल रात तक मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल मेरे पास आए। कई सांसदों ने मुझे बताया है कि माफिया ने वक्फ बोर्डों पर कब्जा कर लिया है। कुछ सांसदों ने कहा है कि वे व्यक्तिगत रूप से इस विधेयक का समर्थन करते हैं, लेकिन अपनी राजनीतिक पार्टियों के कारण ऐसा नहीं कह सकते।”

14:23 (IST) 8 Aug 2024
आज की ताजा खबर LIVE: अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू का बयान

आज की ताजा खबर LIVE: अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “इस विधेयक से किसी भी धार्मिक संस्था की स्वतंत्रता में कोई हस्तक्षेप नहीं होगा। किसी के अधिकार छीनने की बात तो भूल ही जाइए, यह विधेयक उन लोगों को अधिकार देने के लिए लाया गया है जिन्हें कभी ये अधिकार नहीं मिले।

https://platform.twitter.com/widgets.js
14:07 (IST) 8 Aug 2024
आज की ताजा खबर LIVE: अखिलेश यादव ने कहा- यह एसबी बहुत सोची समझी राजनीति के लिए हो रहा रहा है

अखिलेश यादव ने कहा, “ये बिल जो पेश किया जा रहा है वो बहुत सोची समझी राजनीति के लिए तैयार हो रहा है। स्पीकर सर, मैंने लॉबी में सुना है कि आपके कुछ अधिकार भी छीने जा रहे हैं और हमें आपके लिए लड़ना होगा। मैं इस बिल का विरोध करता हूं।’

अखिलेश यादव के दावों का जवाब देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “अखिलेश जी, इस तरह की गोलमोल बात आप नहीं कर सकते..आप नहीं हो स्पीकर के अधिकार के संरक्षक।”

https://platform.twitter.com/widgets.js
13:58 (IST) 8 Aug 2024
आज की ताजा खबर LIVE: यह विधेयक इस बात का सबूत है कि आप मुसलमानों के दुश्मन हैं : असदुद्दीन ओवैसी

वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “यह विधेयक संविधान के अनुच्छेद 14, 15 और 25 के सिद्धांतों का उल्लंघन करता है। यह विधेयक भेदभावपूर्ण और मनमाना दोनों है। इस विधेयक को लाकर आप (केंद्र सरकार) देश को जोड़ने का नहीं बल्कि बांटने का काम कर रहे हैं। यह विधेयक इस बात का सबूत है कि आप मुसलमानों के दुश्मन हैं।”

#watch | On Waqf (Amendment) Bill, 2024, AIMIM MP Asaduddin Owaisi says, “This bill violates the principles of Articles 14, 15 and 25 of the Constitution. This bill is both discriminatory and arbitrary…By bringing this bill, you (the Central govt) are doing the work of… pic.twitter.com/kehmLjV3Gv
— ANI (@ANI) August 8, 2024
13:56 (IST) 8 Aug 2024
आज की ताजा खबर LIVE: अखिलेश यादव ने किया वक्फ बिल का विरोध

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लोकसभा में वक्फ बिल पर सवाल उठाया और कहा कि बीजेपी हताश और निराश है।

13:50 (IST) 8 Aug 2024
आज की ताजा खबर LIVE: असदुद्दीन ओवैसी ने किया वक्फ संशोधन बिल का विरोध

आज की ताजा खबर LIVE: एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बिल का विरोध करते हुए कहा कि कानून के जरिए मुसलमानों के साथ भेदभाव करने की कोशिश हो रही है।

13:43 (IST) 8 Aug 2024
आज की ताजा खबर LIVE: बिल को स्थायी समिति के पास भेजा जाए : लोकसभा में एनसीपी (शरद पवार) सांसद सुप्रिया सुले

वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 का विरोध करते हुए लोकसभा में एनसीपी (शरद पवार) सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, “मैं सरकार से अनुरोध करती हूं कि या तो इस विधेयक को पूरी तरह से वापस ले या इसे स्थायी समिति को भेज दें।”

#watch | Opposing the Waqf (Amendment) Bill, 2024, NCP-SCP MP Supriya Sule in Lok Sabha says, “I request the govt to either withdraw this bill completely or send it to a standing committee…Please do not push agendas without consultations….” pic.twitter.com/ZKtiG24XM2
— ANI (@ANI) August 8, 2024
13:32 (IST) 8 Aug 2024
आज की ताजा खबर LIVE: सांसद और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन ने कहा-ध्यान भटका रहा है विपक्ष

आज की ताजा खबर LIVE: वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर बोलते हुए जेडी(यू) सांसद और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन ने कहा, “यह मुसलमानों के खिलाफ कैसे है? यह कानून पारदर्शिता लाने के लिए बनाया जा रहा है। विपक्ष इसकी तुलना मंदिरों से कर रहा है, वे मुख्य मुद्दे से ध्यान भटका रहे हैं।”

13:28 (IST) 8 Aug 2024
आज की ताजा खबर LIVE: मुसलमानों के खिलाफ नहीं है बिल : JDU के ललन सिंह

आज की ताजा खबर LIVE: जेडीयू के सांसद ललन सिंह ने वक्फ बोर्ड अधिनियम में संशोधन से जुड़े बिल पर कहा कि यह मुसलमानों के खिलाफ नहीं है और विपक्ष इसे लेकर भ्रम फैला रहा है।

13:18 (IST) 8 Aug 2024
आज की ताजा खबर LIVE: कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 का किया विरोध किया

आज की ताजा खबर LIVE: कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि यह विधेयक संविधान पर एक मौलिक हमला है। इस विधेयक के माध्यम से वे यह प्रावधान कर रहे हैं कि गैर-मुस्लिम भी वक्फ गवर्निंग काउंसिल के सदस्य होंगे। यह धर्म की स्वतंत्रता पर सीधा हमला है। इसके बाद आप ईसाइयों, फिर जैनियों के पास जाएंगे। भारत के लोग अब इस तरह की विभाजनकारी राजनीति को बर्दाश्त नहीं करेंगे।

13:10 (IST) 8 Aug 2024
आज की ताजा खबर LIVE: केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पेश किया

https://platform.twitter.com/widgets.js
12:49 (IST) 8 Aug 2024
आज की ताजा खबर LIVE: वक्फ बोर्ड में गैर मुस्लिम सदस्य, डीएम को पावर- जानिए वक्फ कानून में और क्या बदलाव ला रही सरकार

आज की ताजा खबर LIVE: केंद्र सरकार आज लोकसभा में वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पेश करेगी। कहा जा रहा है कि इस बिल के जरिए सरकार देश के वक्फ बोर्ड्स की पूरी प्रक्रिया जवाबदेह व पारदर्शी बनाना चाहती है। हालांकि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) ने इस बिल के मद्देनजर कहा है कि वह मौजूदा वक्फ कानून में किसी तरह का कोई बदलाव मंजूर नहीं करेगा।

यहां पढ़ें

12:12 (IST) 8 Aug 2024
आज की ताजा खबर LIVE: 1 बजे पेश किया जाएगा वक्फ से जुड़ा बिल

आज की ताजा खबर LIVE: लोकसभा में आज अल्पसंख्यक मामलात के मंत्री किरेन रिजिजू वक्फ बोर्ड अधिनियम में संशोधन से जुड़ा बिल पेश करेंगे। पहले वक्फ अधिनियम, 1995 में संशोधन करने के लिए बिल पेश करने की अनुमति के लिए प्रस्ताव रखा जाएगा। इस बिल के जरिए वक्फ एक्ट में कई बदलाव होंगे, वक्फ कानून 1995 का नाम बदलकर एकीकृत वक्फ प्रबंधन, सशक्तिकरण, दक्षता और विकास अधिनियम, 1995 होगा।

12:05 (IST) 8 Aug 2024
आज की ताजा खबर LIVE: ‘मैं अपने आप को यहां बैठने में सक्षम नहीं पा रहा हूं…’, विपक्ष के नारे से नाराज धनखड़ कुर्सी छोड़कर उठे

आज की ताजा खबर LIVE: ‘ राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ विपक्ष की नारेबाजी से खासे नाराज दिखे। गुरुवार को जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, उन्होंने कहा कि जो मैं हाल के दिनों में देख रहा हूं उसमें मुझ पर लगातार हमला किया जा रहा है। मेरे खिलाफ गलत टिप्पणी की जा रही है। एक अखबार में भी मेरे खिलाफ लेख लिखा गया। सदन में रोज-रोज मेरा अपमान किया जा रहा है। सभापति ने नाराज होकर कहा कि मैं अपने आप को यहां बैठने में सक्षम नहीं पा रहा हूं, इसलिए कुछ समय से लिए यहां से जा रहा हूं।

12:01 (IST) 8 Aug 2024
आज की ताजा खबर LIVE: पीएम मोदी 10 अगस्त को जाएंगे वायनाड, हवाई यात्रा कर लेंगे जायज़ा

आज की ताजा खबर LIVE: पीएम मोदी 10 अगस्त को वायनाड जाएंगे। वह हवाई यात्रा के ज़रिए सर्वे करेंगे और हालात का जायज़ा लेंगे। वायनाड में हुए लैंडस्लाइड के बाद 350 से ज़्यादा लोगों की मौत हुई थी।

11:07 (IST) 8 Aug 2024
आज की ताजा खबर LIVE: कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में राहुल गांधी

आज की ताजा खबर LIVE:

https://platform.twitter.com/widgets.js
10:58 (IST) 8 Aug 2024
आज की ताजा खबर LIVE: बगाल के पूर्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य का 80 साल की उम्र में निधन, कई दिन से थे बीमार

आज की ताजा खबर LIVE: पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री और सीपीएम नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार सुबह कलकत्ता में निधन हो गया है। वह 80 साल के थे। मीडिया रिपोर्ट्स में उनके परिवार के हवाले से यह जानकारी दी गई है। बंगाल में वाम मोर्चे के 34 वर्षों के शासन के दौरान भट्टाचार्य सीपीएम के दूसरे और आखिरी मुख्यमंत्री थे जो वर्ष 2000 से 2011 तक लगातार 11 सालों तक पद पर रहे। भट्टाचार्य को 29 जुलाई 2023 को कई बीमारियों के कारण अलीपुर, कलकत्ता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह काफी वक़्त से निमोनिया का इलाज करा रहे थे और उन्हें वेंटिलेशन पर रखा गया था।

10:28 (IST) 8 Aug 2024
आज की ताजा खबर LIVE: कांग्रेस सांसदों के साथ बैठक के लिए पहुंचे राहुल गांधी

आज की ताजा खबर LIVE:

https://platform.twitter.com/widgets.js
10:27 (IST) 8 Aug 2024
आज की ताजा खबर LIVE: वक्फ बिल को लेकर कांग्रेस ने दिया नोटिस, सपा भी करेगी विरोध

आज की ताजा खबर LIVE: वक्फ बिल के पेश होने से पहले सपा और कांग्रेस ने विरोध की पूरी तैयारी कर ली हैं। कांग्रेस एमपी ने बिल को लेकर नोटिस दिया है।

10:02 (IST) 8 Aug 2024
आज की ताजा खबर LIVE: ओल्ड राजेन्द्र नगर हादसे के एमसीडी और फायर डिपार्टमेन्ट दोषी, मजिस्ट्रेट जांच रिपोर्ट में खुलासा

आज की ताजा खबर LIVE: ओल्ड राजेन्द्र नगर हादसे के एमसीडी और फायर डिपार्टमेन्ट दोषी, मजिस्ट्रेट जांच रिपोर्ट में खुलासा

09:42 (IST) 8 Aug 2024
आज की ताजा खबर LIVE: बांग्लादेश क्यों और क्या पढ़ने जाते हैं भारतीय छात्र? संख्या में लगातार हुई है बढ़ोतरी

आज की ताजा खबर LIVE: बांग्लादेश में बदले हुए हालात के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों का क्या हुआ? यह सवाल काफी अहम था, जिसका जवाब लोकसभा में विदेश मंत्री ने दिया था। उन्होंने कहा कि ज़्यादातर छात्र वहां शुरू हुए विरोध-प्रदर्शन से पहले ही भारत आ गए थे। बांग्लादेश में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों को अब बेसब्री से इंतज़ार है कि वहां हालात सामान्य हों और वह फिरसे अपनी पढ़ाई शुरू कर सकें। अब चर्चा यह भी है कि आखिर बांग्लादेश में भारतीय छात्र क्यों और क्या पढ़ने जाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जुलाई तक बांग्लादेश से तकरीबन 7 हजार भारतीय छात्र भारत आए हैं।

यहां पढ़ें

08:41 (IST) 8 Aug 2024
आज की ताजा खबर LIVE: क्या है वक्फ बोर्ड, कैसे करता है काम और कितनी जमीन है? सिर्फ इतने साल में दोगुनी हो गई प्रॉपर्टी

यहां पढ़ें – क्या है वक्फ बोर्ड, कैसे करता है काम और कितनी जमीन है? सिर्फ इतने साल में दोगुनी हो गई प्रॉपर्टी