दिल्ली के राव आईएएस कोचिंग संस्थान में हुए हादसे के बाद अब यूपी सरकार अलर्ट हो गई है, और किसी भी तरह के हादसे से बचने के लिए किसी भी तरह की अवैध गतिविधि पर प्राधिकरणों को रोक लगाने के आदेश दिए हैं। उत्तर प्रदेश के आवास एवं शहरी विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव नितिन गोकर्ण ने विकास प्राधिकरणों को निर्देश जारी किए हैं कि वे बेसमेंट में अवैध गतिविधियां रोकें, तथा बारिश के दौरान बेसमेंट में खुदाई न की जाए। इसके अलावा दिल्ली में आज भी छात्रों का दिल्ली में प्रदर्शन जारी है। दूसरी ओर आज जम्मू-तवी एक्सप्रेस ट्रेन में बम मिलने की सूचना है, जिसके चलते ट्रेन को फिरोजपुर स्टेशन पर रोका गया है, और पूरी ट्रेन की जांच की जा रही है।
आज संसद का बजट सत्र जारी है और पिछले सोमवार से शुरू हुए सत्र का आज सातवां दिन है। बीते दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी और पीएम मोदी पर गंभीर आरोप लगाए थे और बजट को कुछ खास लोगों को फायदा पहुंचाने वाला बताया है। राहुल गांधी के भाषण पर सत्ता पक्ष के सांसदों ने आपत्ति जताई थी। वहीं राहुल की स्पीच के कई अंश भी संसद की कार्यवाही से हटाए गए हैं। आज संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राहुल गांधी के आरोपों का जवाब दे सकती हैं।
झारखंड में एक बड़ा रेल हादसा हुआ है, जहां हावड़ा से मुंबई जा रही ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए , जिसके चलते 150 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं और फिलहाल दो लोगों की मौत की बात कही जा रही है। राहत बचाव का कार्य जारी है। इसके अलावा केरल के वायनाड में लैंडस्लाइड की घटना के चलते बड़ी तबाही हुई है और वहां करीब 24 लोगों की मौत हुई है। राहत बचाव के कार्य के लिए सेना को भी उतारा गया है। पीएम मोदी ने इस घटना पर दुख जताते हुए केरल के सीएम पिनराई विजयन से बात की है और संभव मदद का भरोसा दिया है। इन सभी खबरों से लेकर देश-विदेश से जुड़ी अन्य खबरों के लिए जुड़े रहे जनसत्ता डॉट कॉम के साथ
आज की ताजा खबर Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: दिल्ली के राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के बाद MCD ने बड़ा एक्शन लिया है। दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर अश्वनी कुमार ने स्थानीय JE को टर्मिनेट किया और AE को निलंबित किया है। हादसे के बाद यह अधिकारियों पर पहली बड़ी कार्रवाई है।
आज की ताजा खबर Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: राजेंद्र नगर की राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में हुए हादसे के बाद आज MCD की टीम राजेंद्र नगर इलाके में बुलडोजर लेकर पहुंची है। पुलिस और बुलडोजर के साथ पहुंची MCD की टीम की प्लानिंग इलाके में अतिक्रमण का सफाया करने की है।
आज की ताजा खबर Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: दिल्ली के कथित आबकारी घोटाले में सीबीआई ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चार्जशीट राऊज एवेन्यू कोर्ट में दायर कर दी है। सीबीआई और ईडी ने अब आबकारी घोटाले में केजरीवाल के खिलाफ जांच पूरी कर ली है।
आज की ताजा खबर Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पार्टी में फूट की खबरोें के बीच विधानसभा सत्र की शुरुआत में हुई विधायक दल की बैठक में अपने दोनों ही डिप्टी केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक के साथ नजर आए।
जब दोनों डिप्टी के साथ दिखे CM योगी आदित्यनाथ, केशव प्रसाद मौर्य बोले – धोखा है अखिलेश यादव का PDAआज की ताजा खबर Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: आज नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आम बजट पर लोकसभा में दोपहर 2 बजे बोल सकते हैं। इस दौरान राहुल गांधी बजट को लेकर सरकार पर हमला कर सकते हैं। इससे पहले, कांग्रेस सांसदों के साथ बैठक के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि वह संसद के विशेष सत्र के दौरान बोल चुके हैं, इसलिए उनका मानना है कि सदन को हर बार संबोधित करने के बजाय दूसरों को बारी-बारी से बोलने का अवसर मिलना चाहिए।
आज की ताजा खबर Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: IAS कोचिंग सेंटर मामले में दिल्ली पुलिस MCD को नोटिस जारी करेगी, जिसके तहत MCD के अधिकारियों को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता हैय़ दिल्ली पुलिस इंस्टिट्यूट से जुड़े कागजों की भी जांच कर रही है और पता कर रही है कि किस अधिकारी ने कोचिंग संस्थान को परमिशन दी थी।
आज की ताजा खबर Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी के मामले में हाई कोर्ट आज अपना फैसला सुनाएगा. फैसले को लेकर अफजाल अंसारी का एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपने समाज के लोगों से दुआ करने की बात कह रहे हैं। अफजाल अंसारी के खिलाफ बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की हत्या के आरोप हैं।
